जबलपुर उतर सीट के बवाल पर बीजेपी आलाकमान एक्शन मेें - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, October 28, 2023

जबलपुर उतर सीट के बवाल पर बीजेपी आलाकमान एक्शन मेें


डीमेज कंट्रोल करने कल आ रहे हैं अमित शाह

भाजपा के नंबर दो कहे जाने वाले नेता गृहमंत्री अमित शाह कल शनिवार को जबलपुर आ रहे हैं। इस दौरान वे संभागीय बैठक को संबोधित करेंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि जिस तरह पिछले दिनों संभागीय कार्यालय में उत्तर मध्य की टिकट को लेकर जमकर बवाल हुआ था, उसी को देखते हुये अब सीधे अमित शाह की इस विवाद में इंट्री हो गई है और वे डिमेज कंट्रोल में जुट गये हैं और खुद जबलपुर आकर कमान संभालने आ रहे हैं। दूसरी तरफ अब पार्टी के नगर अध्यक्ष प्रभात साहू ने अपना स्टेंड में बदलाव कर दिया है और फिलहाल अध्यक्ष पद जैसे छोड़ने कड़े कदम उठाने से इंकार कर दिया है। इस संबंध में चर्चा करते हुये उन्होंने बताया कि पार्टी के निर्णय के साथ हैं और किसी भी तरह का मतभेद नही है। पार्टी के उन नेताओं के पत्र में जिसमें उत्तर मध्य में प्रत्याशी बदलने का आग्रह किया गया था, उस पर अब तक किसी भी तरह का रियेक्शन देखने को नहीं मिला है। जिसके बाद पार्टी निर्णय से आहत उत्तर मध्य के मैदानी स्तर के माने जाने वाले नेता एवं उनके समर्थक आहत हैं। इन्हें समझ नही आ रहा है कि आखिरकार वे आने वाले दिनों में किस तरह आगे बढ़े, इस बीच बताया जा रहा है कि निर्णय न मिलने की स्थिति में ज्यादातर मैदानी स्तर के नेताओं ने अपने को सीमित दायरे में रखने के विकल्प पर विचार शुरु कर दिया है। हालांकि पार्टी सूत्रों पर भरोसा करें तो असंतुष्टों की बैठक में नगराध्यक्ष प्रभात साहू ने पूरे प्रकरण में दुखी होकर कहा है कि वे 17 नवंबर के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे।

मंडल, बूथ स्तर के पदाधिकारियों से जानी राय-

पार्टी सूत्रों के अनुसार भोपाल स्थित पार्टी कार्यालय से उत्तर मध्य के बूथ, मंडल और अन्य संगठनात्मक पदाधिकारियों की राय जानने फोन पर चर्चा की गई है। इसमें पूछा गया है कि उत्तर मध्य में पार्टी की स्थिति कैसी रहेगी। इस पर ज्यादातर पदाधिकारियों ने कहा है कि प्रत्याशी का चयन सही नही किया गया है, जिसके चलते इस क्षेत्र से पार्टी की जीत की संभावना खत्म हो गई है। सीधे तौर पर संगठन के उन कार्यकर्ताओं ने अपनी भावना से प्रदेश संगठन को अवगत करा दिया है जिसमें बताया गया है कि मौजूदा प्रत्याशी अभिलाष पांडे को आगे रखकर संभव नही है चुनावी नैया पार करना। इधर आज बल्देवबाग में धीरज पटेरिया ने शाम चार बजे अपनो के साथ मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया है जहां पर समर्थकों की राय शुमारे जानेंगे और आगे की रणनीति पर काम कर सकते हैं।




No comments:

Post a Comment