आप लोग सांसद को नहीं पहचानते - दा त्रिकाल

Breaking

World

Sunday, October 29, 2023

आप लोग सांसद को नहीं पहचानते




जबलपुर में राज्यसभा सदस्य सुमित्रा बाल्मिकी ने रोक जाने पर पुलिस वालों को लगाई लताड़


सांसद को नहीं पहचानते, आपकी वीवीआईपी डयूटी किसने लगाई है, आप तो इसके लायक नहीं है। इस तरह की डांट शनिवार को उस दौरान राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी ने लगाई जब उन्हें संभागीय कार्यालय में जाने से पुलिस वालों ने रोक लिया और उन्हें परिचय पत्र दिखाने कहा। राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मिकी की सादगी उनके लिये मुसीबत का कारण बन रही है। एक बार फिर पार्टी नेता एवं गृहमंत्री अमित शाह के आगमन पर पार्टी कार्यालय में उन्हें अंदर जाने से रोक दिया गया। इससे राज्यसभा सदस्य का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उन्होंने प्रवेश द्वार में सुरक्षा की जवाबदारी संभालने वाले पुलिस कर्मियों और अन्य को जमकर फटकार लगाई। इस बीच जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को लगी तुरंत पहुंचकर स्थिति को संभाला गया और पूरे सम्मान के साथ राज्यसभा सांसद को भाजपा कार्यालय में जाने दिया गया।










No comments:

Post a Comment