टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट जीता - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, February 5, 2024

टीम इंडिया ने दूसरा टेस्ट जीता


विशाखापट्टनम में लिया हैदराबाद का बदला

हैदराबाद टेस्ट में भले ही टीम इंडिया को हार मिली थी लेकिन विशाखापट्टनम टेस्ट में रोहित एंड कंपनी ने सारा हिसाब बराबर कर दिया। जसप्रीत बुमराह की बेहतरीन गेंदबाजी और यशस्वी जायसवाल-शुभमन की कमाल बैटिंग परफॉर्मेंस ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराकर दूसरा टेस्ट अपने नाम कर लिया। इंग्लैंड को जीत के लिए 399 रनों की जरूरत थी लेकिन चौथी पारी में बेन स्टोक्स की टीम नाकाम रही। आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने मैच जीत लिया। अब पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है। तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी को खेला जाएगा।

विशाखापट्टनम में टीम इंडिया ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी चुनी। पहली पारी में यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक के दम पर टीम इंडिया ने 396 रन बनाए। पहली पारी में इंग्लैंड की टीम सिर्फ 253 रन बना सकी। जसप्रीत बुमराह ने 6 विकेट लेकर इंग्लैंड को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। इसके बाद दूसरी पारी में टीम इंडिया ने 255 रन बनाए। इस बार शतक शुभमन गिल के बल्ले से निकला। दूसरी पारी में बुमराह और टीम इंडिया के स्पिनरों ने इंग्लैंड को 292 रनों पर ऑल आउट कर 106 रनों से मैच जीत लिया। बुमराह को बेहतरीन गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

No comments:

Post a Comment