ठंड कम होने के बाद बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकाल कर मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान कर रहे हैं। जबलपुर में सुबह 11.30 बजे तक मतदान 29.1 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबलपुर जिले में मतदान की स्थिति दोपहर 01 बजे तक-40.25 प्रतिशत मतदान हो गया है।
जबलपुर उत्तर-98: -38.18 प्रतिशत, जबलपुर केंट-99: -33.23 प्रतिशत, जबलपुर पश्चिम-100: -36.50 प्रतिशत, जबलपुर पूर्व-97: -33.00 प्रतिशत, पनागर-98: -45.51 प्रतिशत, पाटन-95: -38.90 प्रतिशत, बरगी-96: -47.08 प्रतिशत, सिहोरा-102: 47.83 प्रतिशत रहा। सिहोरा विधानसभा के पोलिंग बूथ क्रमांक 244, 84 और 166 में EVM में गड़बड़ी के चलते मशीन को बदला गया।

No comments:
Post a Comment