मध्यप्रदेश में 3 बजे तक 60.45 प्रतिशत मतदान - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, November 17, 2023

मध्यप्रदेश में 3 बजे तक 60.45 प्रतिशत मतदान


मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों चुनाव के लिए सुबह सात बजे से शुरू हुई वोटिंग में एक बजे तक 45.40 फीसदी मतदान हुआ है। भिंड में पथराव में भाजपा प्रत्याशी घायल हो गए। छतरपुर में कांग्रेस प्रत्याशी विक्रम सिंह नाती राजा के समर्थक को कार से कुचलकर हत्या की घटना सामने आई है। उधर शुजालपुर सहित कुछ स्थानों पर भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच विवाद हुआ। हरदा जिले के धनगांव में पोलिंग बूथ पर करंट लगने से मतदाता की मौत हो गई। छिंदवाड़ा में नकुल नाथ को पोलिंग बूथ में घुसने से रोक दिया।

दोपहर 3 बजे तक जबलपुर जिले में 58.09 प्रतिशत मतदान
  • जबलपुर पूर्व 49.36 प्रतिशत
  • जबलपुर पश्चिम 53.93 प्रतिशत
  • जबलपुर कैंट 50.44 प्रतिशत
  • उत्तर मध्य 54.77 प्रतिशत
  • बरगी 61.83 प्रतिशत
  • पनागर 63.45 प्रतिशत
  • पाटन 64.20 प्रतिशत
  • सिहोरा 64.11 प्रतिशत
शाजापुर जिले मे सुबह से लेकर 3 बजे तक 70.27 मतदान
  • शाजापुर विधानसभा 70.29 त्न मतदान
  • कालापीपल विधानसभा 70.38त्न मतदान
  • शुजालपुर विधानसभा 70.12 त्न
बैतूल की पांचों विधानसभा सीट पर 63.66 प्रतिशत मतदान

दोपहर तीन बजे तक
  • आमला 130- 63.41 प्रतिशत
  • बैतूल 131- 64.37 प्रतिशत
  • भैसदेही 133- 60 प्रतिशत
  • घोड़ाडोंगरी 132- 62.64 प्रतिशत
  • मुलताई 129- 68.45 प्रतिशत
नरसिंहपुर जिले में दोपहर 3 बजे तक 62.20 प्रतिशत मतदान हुआ।

शहडोल जिले में मतदान प्रतिशत दोपहर तीन बजे तक

जिले का मतदान प्रतिशत 61,34
  • ब्यौहारी 61,2
  • जयसिंह नगर 60.02
  • जैतपुर 63.07

No comments:

Post a Comment