अंजू बोली, भारत वापसी के अलावा कोई चारा नहीं था - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 30, 2023

अंजू बोली, भारत वापसी के अलावा कोई चारा नहीं था

राजस्थान की अंजू 4 महीने बाद पाकिस्तान से लौटी

अमृतसर।

राजस्थान से पाकिस्तान गई अंजू अमृतसर के अटारी-वाघा बॉर्डर के जरिए भारत लौट आई। वह करीब 4 महीने पहले 21 जुलाई को पाकिस्तान गई थी और अपने फेसबुक दोस्त नसरूल्लाह से निकाह कर लिया था। अमृतसर पहुंचने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उससे पूछताछ की। जिसमें उसके पाकिस्तान जाने के मकसद और वहां रहने के समय के बारे में पूछताछ की गई है। लेकिन, अटारी-वाघा बॉर्डर पार करने से पहले 34 साल की अंजू ने पाकिस्तान की अवाम व सुरक्षा एजेंसियों का मेहमान-नवाजी के लिए शुक्रिया भी किया है। अंजू ने पाकिस्तान में इंटरव्यू के दौरान कहा कि जितना भी समय वह पाकिस्तान में रही, लोगों ने उन्हें काफी प्यार दिया। यहां की मेहमान-नवाजी से वह बहुत खुश हैं। इसके साथ ही अंजू उर्फ फातिमा ने पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों पुलिस और आर्मी का भी शुक्रिया किया। अंजू ने कहा कि उसे कुछ कमांडो सुरक्षा के लिए दिए गए थे। सभी उनके साथ काफी अच्छा व्यवहार करते थे। कई बार उन्हें पुलिस स्टेशन भी जाना पड़ा, लेकिन वहां भी उसके साथ काफी अच्छा व्यवहार किया गया। अटारी-वाघा सीमा से भारत आने के बाद अंजू से सुरक्षा एजेंसियों ने पूछताछ की। जिसके बाद अंजू अमृतसर एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई।

No comments:

Post a Comment