कांग्रेस के झूठे वादों पर मोदी की गारंटी भारी - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 23, 2023

कांग्रेस के झूठे वादों पर मोदी की गारंटी भारी

राजस्थान में मोदी ने पायलट के जरिये कांग्रेस पर साधा निशाना

राजस्थान में चुनावी प्रचार करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा झूठे वादे किए हैं, जिसपर मोदी की गारंटी भारी है। अब समय आ गया है कि कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार को हटा दिया जाए और विकास के लिए भाजपा को चुना जाए। देवगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सचिन पायलट का नाम लेकर कांग्रेस पर कटाक्ष किया। पीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के आलाकमान अपने सामने किसी को कुछ नहीं मानते। उन्होंने कहा की गुर्जर समाज से सचिन को भी उन्होंने चुनाव जीतने के बाद दूध से मक्खी की तरह बाहर कर दिया। कांग्रेस ने पहले गुर्जर समाज के नेता राजेश पायलट का अपमान किया और अब उनके बेटे सचिन के साथ भी ऐसा ही किया।

कांग्रेस ने कहीं नहीं छोड़ा भ्रष्टाचार का मौका-
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जल, थल, नभ हर जगह केवल भ्रष्टाचार किया। 2014 से पहले केवल भ्रष्टाचार ही होता था और तब बीजेपी ना आती तो तेजस जैसे फाइटर प्लेन भी देश के जवानों को नहीं मिलते। जनता को अब राजस्थान में कांग्रेस को सत्ता से बाहर करना होगा और महिलाओं का अपमान खत्म करने के लिए भाजपा को लाना होगा। पीएम ने कहा कि कांग्रेस ने राजस्थान को अपराध में नंबर वन बनाया है, लेकिन भाजपा राजस्थान को निवेश में अग्रणी बनाएगी।

No comments:

Post a Comment