मतगणना की तैयारियां हुई तेज - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, November 23, 2023

मतगणना की तैयारियां हुई तेज

 

तीन दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होगी दर्ज मतों की गणना

विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद अब तीन दिसंबर को होने वाली मतगणना की तैयारियां तेज हो गई हैं। जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय में बनाए गए स्ट्रांगरूम और मतगणना केंद्र में चल रहीं तैयारियां अब अंतिम रूप में पहुंच गई हैं। दो दिन पूर्व मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने जबलपुर समेत सभी जिला निर्वाचन अधिकारी की बैठक में मतगणना की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान स्ट्रांगरूम की सुरक्षा पर गंभीर रहने पर जोर दिया और सभी कलेक्टर को दिन में दो बार स्ट्रांगरूम पर निरीक्षण करने कहा। कलेक्टर सौरभ सुमन ने भी मतगणना की तैयारियों की समीक्षा कर दिन में दो बार स्ट्रांगरूम का निरीक्षण कर रहे हैं।

ईवीएम में दर्ज मतों की गणना होगी-
मतगणना तीन दिसंबर को सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम में दर्ज मतों की गणना होगी। इससे पूर्व सुबह आठ बजे से पोस्टल बैलेट की गिनती होगी। इस दौरान बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं में किसी तरह का अवरोध न हो, इसलिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सख्त दिशा-निर्देश जारी किए हैं। गौरतलब है कि जनेकृविवि में बने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा तीन चरणों में हो रही है, जिसमें केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल मुख्य घेरे की सुरक्षा संभाल रही है।

जिला निर्वाचन द्वारा भी ईवीएम स्ट्रांग रूम के साथ जहां पर पोस्टल बैलेट रखे गए हैं, वहां का दिन में दो बार सुबह और शाम निरीक्षण किया जा रहा है। इधर, तैयारियों को दौरान स्पष्ट बताया गया कि विधानसभा क्षेत्रों के लिए आवश्यकता के अनुरूप मतगणना टेबिल लगाई जाएंगीं सभी मतगणना कर्मियों को विधिवत प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है, ताकि मतगणना में देरी न हों। वहीं हर मतगणना टेबल पर एक-एक माइक्रो आब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं। इसके साथ ही इस बाद मतगणना के लिए 112 टेबल लगाई गई हैं। दरअसल इस बार पाटन में 303, बरगी में 286, जबलपुर पूर्व में 225, जबलपुर उत्तर में 240, जबलपुर र्केट में 214, जबलपुर पश्चिम में 272, पनागर में 310 और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र सिहोरा में 282 मतदान केंद्र बनाए गए थे।

पनागर में सबसे ज्यादा 23 चक्र में होगी गिनती-
इस बार सबसे ज्यादा पनागर में 23 और सबसे कम केंट विधानसभा में 16 चक्र में मतदान की गिनती होगी। हर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में डाले गए मतों की गणना के लिए 14-14 टेबिल लगाई जा रही हैं। पनागर के ईवीएम में दर्ज मतों की गणना 23 चक्र में होगी तो वहीं विधानसभा पाटन की 22, विधानसभा बरगी और सिहोरा के ईव्हीएम में दर्ज मतों की गणना के 21-21 चक्र होगें। बरगी और सिहोरा विधानसभा के मतों की गणना 21-21 चक्र में होगी। पश्चिम के मतों की गणना 20 चक्र में, उत्तर के मतों की गणना 18 राउण्ड में पूरी होगी । विधानसभा पूर्व की 17 और केंट के ईवीएम पर दर्ज मतों की गण्ना 16 चक्र में खत्म होगी ।

No comments:

Post a Comment