2015 की मिस इंडिया विजेता अदिति आर्या से की शादी
देश के प्रसिद्ध बैंकर और अरबपति उदय कोटक के बेटे जय कोटक की 2015 की मिस इंडिया विजेता अदिति आर्या के साथ शादी हुई। इस शादी समारोह का आयोजन मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में एक भव्य तरीके से हुआ। अरबपति बैंकर उदय कोटक के बेटे जय कोटक ने 2015 मिस इंडिया कॉन्टेस्ट की विजेता अदिति आर्या से मंगलवार, 7 नवंबर को शादी की। शादी मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में हुई, जबकि अतिरिक्त उत्सव उदयपुर में आयोजित किए गए।
इंस्टग्राम पर शेयर की तस्वीरें-
कपल ने गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने बड़े दिन की तस्वीर शेयर की। अदिति ने तस्वीरों को कैप्शन देते हुए लिखा, फाउंड माय पर्सन, जिस पर जय ने जवाब दिया, सो ब्यूटी फुल, सो एलिगेंट। उन्होंने एक प्रसिद्ध मीम को शेयर करते हुए वाह लिखा।
कोटक 811 के उपाध्यक्ष हैं जय कोटक-
जय कोटक ने कोलंबिया विश्वविद्यालय से इतिहास और अर्थशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की है। वह वर्तमान में कोटक महिंद्रा बैंक के डिजिटल बैंकिंग समाधान कोटक811 के उपाध्यक्ष के रूप में कार्य करते हैं।
अदिति ने दिल्ली से की है पढ़ाई-
अदिति आर्य ने दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद सुखदेव कॉलेज से बिजनेस स्टडीज में फाइनेंस की पढ़ाई की है। उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग में एक शोध विश्लेषक के रूप में काम किया और 2015 में मिस इंडिया का ताज भी अपने नाम किया। इसके बाद उन्होंने मिस वर्ल्ड 2015 में भारत का प्रतिनिधित्व किया। इस साल मई में उन्होंने येल विश्वविद्यालय से एमबीए पूरा किया। जय ने इस मौके पर उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि उन्हें अपनी मंगेतर पर बहुत गर्व है। अदिति ने 2021 में रणवीर सिंह स्टारर '83' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।



No comments:
Post a Comment