सेंट्रल कमांड के लेफ्टिनेंट जनरल ने मध्य भारत एरिया के मुख्यालयों का दौरा कर कहा...
मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने वार्षिक प्रशासनिक निरीक्षण के लिए मध्य भारत एरिया का दौरा किया। आर्मी कमांडर, सेंट्रल कमांड को मध्य भारत एरिया के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास ने मुख्यालय मध्य भारत एरिया और उसके अधीनस्थ संरचनाओं में चल रही परिचालन और प्रशासनिक तैयारी के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर आर्मी कमांडर, सेंट्रल कमांड द्वारा योग्य सैन्य कर्मियों को उनके अत्यंत समर्पण और अनुकरणीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
जनरल ऑफिसर ने मध्य भारत एरिया के अंतर्गत विभिन्न संस्थानों में उपलब्ध सुविधाओं का दौरा करते हुए सराहना की। जिसमे वेटरन्स सेल में सेवानिवृत्त सैनिकों के चल रहे वित्तीय और कानूनी मामलों में बेहतर सहायता एवं सुविधाओं को उपलब्ध कराने के लिए वेटरन्स सेल को नया रूप दिया गया है। इसके बाद उन्होंने सैनिक सुविधा परिसर का दौरा किया, जहां सभी सेवारत और सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों के लिए विभिन्न सुविधाओं के लिए उन्नत सुविधा स्थापित की गई है। इसके पश्चात वे ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक और सैन्य अस्पताल जबलपुर गए, जहाँ उन्होंने दुर्घटना एवं आपातकालीन उन्नत सुविधाओं से युक्त पुनर्निर्मित कक्ष, प्रतीक्षा हॉल और नवनिर्मित स्वागत कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक में सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए सरकारी सीएससी (ई-गवर्नेंस) सेवाओं, स्पर्श (पेंशन संबंधी क्वेरी और समाधान) की तर्ज पर बनाये गए सुविधा केंद्र की प्रशंसा की। इसके बाद उन्होंने योगेन्द्र यादव आरामगृह में सुविधाओं के नवीनीकरण का दौरा किया जहाँ सेवारत एवं सेवानिवृत्त सैन्य कर्मियों और उनके आश्रितों के रहने के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं। इसके बाद महोदय ने सेंट्रल ऑर्डनेंस डिपो,जबलपुर और 506 आर्मी बेस वर्कशॉप जैसे महत्वपूर्ण लॉजिस्टिक संस्थानों का निरीक्षण किया। आर्मी कमांडर, सेंट्रल कमांड द्वारा राजिंदर हॉस्टल का किया गया दौरा उनके मार्मिक क्षणों में शामिल रहा, जहां युद्ध शहीदों के बच्चों के लिए हॉस्टल के साथ-साथ शैक्षिणिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाई जाती है। अंत में लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि ने कॉलेज ऑफ मटेरियल मैनेजमेंट का भी दौरा किया, जो एक प्रमुख रसद और आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान है। उन्होंने सभी रैंकों से अपने आचरण में शारीरिक फिटनेस, उपकरण तत्परता और धार्मिकता के उच्च मानक बनाए रखने का भी आह्वान किया। अंत में उन्होंने मध्य भारत एरिया की परिचालन तैयारियों की अत्यधिक सराहना की और लेफ्टिनेंट जनरल एमके दास को सभी क्षेत्रों में उन्नति एवं विकास के लिए बधाई दी।


No comments:
Post a Comment