किसी पर यकीन ही नहीं - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, November 24, 2023

किसी पर यकीन ही नहीं

जबलपुर में स्ट्रांग रूम की सुरक्षा: सरकारी पहरे के बाद भी प्रत्याशियों ने जमाया डेरा

जिस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सरकारी वर्दीधारी तैनात हैं, उस स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर नेताओं के मन में संदिग्ध पैदा होना नया नहीं है, लेकिन आश्चर्यजनक जरूर है। बीते कुछ चुनावों से प्रत्याशियों द्वारा किसी न किसी तरह से ये सिद्ध किया जाता रहा है कि ईवीएम असुरक्षित है। मजेदार ये है कि इतने सालों में कभी नेताओं का संदेह सच्चाई नहीं बन सका। बहरहाल, इस बार भी आरोप-प्रत्यारोप के बीच प्रत्याशी स्वयं ईवीएम की सुरक्षा की बागडोर संभाले हुये हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि आसन जमाए बैठे हुये हैं।

उल्लेखनीय है कि जबलपुर की आठों विधानसभा में मतदान होने के बाद ईवीएम मशीनों को जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्थित स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। अफसरान रोज निरीक्षण कर रहे हैं,लेकिन प्रत्याशियों को संतोष नहीं हो रहा है।

-ऐसी है ईवीएम की सुरक्षा
स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा तीन घेरे में तैनात जवान, गनमैन और पुलिस जवान 24 घंटे कर रहे हैं। इसके अलावा जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन और एसपी आदित्य प्रताप सिंह भी रोजाना स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा व्यवस्था देखने पहुंचते है। स्ट्रॉंग रूम में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना या फिर ईवीएम के छेड़छाड़ ना हो इसके लिए प्रत्याशियों के समर्थक भी 24 घंटे स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा में बाहर बैठे हुए हंै। जवाहरलाल नेहरू स्थित स्ट्रॉंग रूम के आसपास परिसर में प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी रुके हुए हैं। स्ट्रॉंग रूम की सुरक्षा के लिए करीब दो सौ से अधिक जवान 24 घंटे तीन सुरक्षा के घेरे में मौजूद हैं। इसके अलावा स्ट्रॉंग रूम में 150 कैमरे लगाए गए है, जो कि हर गतिविधि पर नजर रखे हुए है। स्ट्रॉंग रूम में किसी भी अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक लगाई गई है। स्ट्रॉंग रूम की मंगलवार की दोपहर दो बार बिजली गुल हुई थी। जिसके कारण सीसीटीवी कैमरे बंद हो गए थे। पश्चिम क्षेत्र के कांग्रेस उम्मीदवार के प्रतिनिधियों की तरफ से इसकी शिकायत भी की गई थी। मंगलवार को दिन में दो बार बिजली गुल हुई। एक बार 20 मिनट के लिए तो दूसरी बार 17 मिनट के लिए बिजली गई। ऐसे कुल 47 मिनट तक बिजली नहीं रही। कांग्रेस का आरोप है कि ऐसा पिछले कुछ दिनों से नियमित तौर पर हो रहा है। जिससे कैमरे बंद हो जाते हैं। कांग्रेसियों ने बाहर लगी एलईडी बंद होने पर भी आपत्ति दर्ज कराई थी।

-इनवर्टर का इंतजाम कराया
पनागर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी राजेश पटेल ने आपत्ति जताई और अपनी एक एलईडी इनवर्टर का इंतजाम किया है। स्ट्रॉंग रूम के बाहर बैठे राजू खान ने बताया कि दो पाली में 24 घंटे ईवीएम सुरक्षा में हम तैनात हंै। ठंड बहुत ज्यादा है। इसलिए आग जलाकर रात भर जागते है, और एलईडी पर हर पल नजर रखते है। स्ट्रॉंग रूम के बाहर पुलिस भी ठंड को देखते हुए आग जलाकर तैनात है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को तीन लेयर में बांटा गया है। स्ट्रांग रूम के पास में सेना के जवान तैनात किए गए हैं जो की 24 घंटे पल-पल की नजर स्ट्रांग रूम में बनाए हुए हैं। इसके बाद फिर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं। वहीं तीसरी लेयर में मध्यप्रदेश पुलिस के अधिकारी 24 घंटे तैनात रहते हैं।

No comments:

Post a Comment