भोपाल इज्तिमा में 1.70 करोड़ लीटर पानी होगा रिसाइकिल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, December 8, 2023

भोपाल इज्तिमा में 1.70 करोड़ लीटर पानी होगा रिसाइकिल

वजू के पानी से ग्राउंड वॉटर लेवल बढ़ाने का प्रयास

भोपाल आलमी तब्लीगी इज्तिमा में इस बार पानी बचाने के लिए नया प्रयोग किया जा रहा है। इज्तिमा स्थल पर 1.70 करोड़ लीटर पानी (वजू और और अन्य कार्य ) को रिसाइकिल किया जाएगा। इसके बाद इसे जमीन के अंदर छोड़ा जाएगा, ताकि ग्राउंड वॉटर लेवल बढ़ सके। गंदे पानी को शत प्रतिशत निस्तारण की योजना पीएचई विभाग और इंतजामिया कमेटी ने बनाई है। इससे पहले इस पानी को पाइप लाइन के जरिए नालों में बहा दिया जाता था। राज्य स्तरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन सलाहकर समिति के सदस्य इम्तियाज अली ने बताया कि इज्तिमा में वॉटर रिसाइकिल को दो अलग-अलग कैटेगिरी में बांटा गया है। पहली- यहां बने 5500 शौचालय और बाथरूम के पानी को रिसाइकिल करने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत सभी शौचालय और बाथरूम के नीचे पाइप लाइन दी गई हैं। इससे होते हुए पानी चार बड़े टैंक में स्टोर होगा। यहां से पानी को 5 हजार वर्ग फीट के टैंक में पहुंचेगा। इस टैंक में पानी के अंदर विशेष कल्चर का घोल मिलाया जाएगा, जिससे पानी से दुर्गंध दूर हो जाएगी। इस पानी का इस्तेमाल खेती में किया जा सकेगा। पानी की मात्रा अधिक होने पर उसे पास के नाले में छोड़ दिया जाएगा। वजू का पानी साफ होता है। इसमें केमिकल नहीं मिला होता। हाथ-पैर धोने के दौरान यह पानी वजू खाने में बनी टीन की नाली में गिरता है। इससे यह पानी सीधा एक बड़े से टैंक में जाएगा। इस टैंक से पानी को बड़े से कच्चे तालाबनुमा गड्?ढे में छोड़ दिया जाएगा। इस पानी को जमीन सोख लेगी।

No comments:

Post a Comment