कोच्चि।
कांग्रेस ने रक्षा मंत्रालय पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उसके नेता राहुल गांधी के विमान को कोच्चि स्थित नेवी के एयरपोर्ट पर नहीं उतरने दिया। कांग्रेस का आरोप है कि इसके लिए पहले अनुमति मांगी गई थी, लेकिन रक्षा मंत्रालय ने इसे देने से इनकार कर दिया। मोहम्मद शियास जो एर्नाकुलम जिले के कांग्रेस अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि रक्षा मंत्रालय से पहले इसके लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन वापस ले लिया गया।
बता दें कि वायनाड सांसद राहुल गांधी कन्नूर से कोच्चि आ रहे थे और उनके हेलीकॉप्टर की लैंडिंग यहां के नेवी एयरपोर्ट पर होनी थी। फ़िलहाल कांग्रेस के पूर्व चीफ केरल के दौरे पर हैं और शुक्रवार को वह कोच्चि में दो कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले हैं। कांग्रेस द्वारा लगाये गए आरोपों पर अभी रक्षा मंत्रालय या भाजपा ने कोई जवाब नहीं दिया है।

No comments:
Post a Comment