फिल्म जवान को इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर मिली बड़ी सफलता - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, December 8, 2023

फिल्म जवान को इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर मिली बड़ी सफलता


मुंबई।

शाहरुख खान के लिए साल 2023 काफी लकी रहा है। उनकी इस साल दो फिल्में आई पठान और जवान। इन दोनों ही फिल्मों ने दुनियाभर में 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके सफलता के नए शिखर को छुआ। जवान ने सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी आते ही धमाका किया था। अब देशभर में नाम कमाने के बाद जवान को इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर एक बड़ी सफलता मिली और साल 2024 में इसे बड़ी-बड़ी हॉलीवुड फिल्मों के बीच प्रतिष्ठित अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया। द हॉलीवुड क्रिएटिव अलाइंस ने हाल ही में उनके अस्त्र फिल्म एंड क्रिएटिव आर्ट्स अवॉर्ड की घोषणा की। जिसमें शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान ने भी अपनी जगह बनाई। शाहरुख खान-नयनतारा और दीपिका पादुकोण स्टारर इस फिल्म को अस्त्र अवॉर्ड 2024 में बेस्ट फीचर कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला। जवान के अलावा इस कैटेगरी में जिन अन्य फिल्मों को नॉमिनेशन मिला, उसमें एनाटॉमी ऑफ ए फॉल (फ्रांस फिल्म), कंक्रीट यूटोपिया(साउथ कोरिया), फॉलन लीव्स ( फिनलैंड), परफेक्ट डेज(जापान), रेडिकल(मेक्सिको), सोसाइटी ऑफ द स्नो (स्पेन) सहित कई फिल्में शामिल हैं।

No comments:

Post a Comment