4 दिसंबर को मिजोरम विधानसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा हुई। 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा में 27 सीटें जीतकर जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने अपनी सरकार बनाई। इस जीत के साथ ही बेरिल वन्नेइहसांगी मिजोरम विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली सबसे कम उम्र की महिला विधायक बन गई हैं। आइजोल दक्षिण-3 निर्वाचन क्षेत्र से जेडपीएम की 32 वर्षीय विधायक ने 1,414 वोटों से चुनाव जीता है। वन्नेइहसांगी ने शिलांग में नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी से आर्ट्स में ग्रेजुएशन की पढ़ाई की है। उन्होंने पहले एक रेडियो जॉकी में काम किया फिर टीवी एंकर बनी। बता दें कि वह इंस्टाग्राम पर काफी फेमस पर्सनैलिटी हैं और उनके 252 हजार से अधिक फॉलोअर्स हैं। चुनाव आयोग के हलफनामे के अनुसार, बैरिल पहले आइजोल नगर निगम (एएमसी) में पार्षद के रूप में काम कर चुकी हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैरिल के खिलाफ कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है। शासन प्रणाली में अधिक महिलाओं की भागीदारी को लेकर अपना तर्क दिया। उन्होंने कहा कि किसी महिला के लिए अपनी पसंद का कुछ भी करने में लिंग कोई बाधा नहीं होनी चाहिए। वन्नेइहसांगी ने कहा, मैं बस सभी महिलाओं को बताना चाहती हूं कि हमारा लिंग हमें वह सब कुछ करने से नहीं रोकता है जो हमें पसंद है और जिसे हम आगे बढ़ाना चाहते हैं। यह हमें किसी चीज को अपनाने से नहीं रोकता हैं। मेरा हर महिलाओं को संदेश है कि चाहे वे किसी भी समुदाय या सामाजिक तबके से हों, अगर वे कुछ करना चाहती हैं तो उन्हें करना चाहिए।
Wednesday, December 6, 2023
मिजोरम में रेडियो जॉकी बनी सबसे कम उम्र की विधायक
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
त्रिकाल जनता का मंच है, वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल, यह जनता की आवाज होगा। जनता की ताकत होगा। जनता के विचार, समस्याओं, सरोकारों से भरपूर होगा, सभी, कोई दावा वादा नहीं। त्रिकाल की चाल बताएगी कि वह कितनी धमकदार, चमकदार और जनता का कारवां बन रही है। इस न्यूज पोर्टल जनता का पोर्टल बनाया जाएगा। इसलिए जरूरी है भीड़ में अलग फहराते परचम की। जिसे फहराना है आपको क्योंकि त्रिकाल आपका है।

No comments:
Post a Comment