255 बड़े चेहरों की जमानत जब्त, इनमें बीजेपी-कांग्रेस के भी 6-6
जयपुर।मतगणना के आंकड़े इस बार चौकाने वाले रहे। मिर्धा घराने से लेकर पूर्व सांसद भगोरा जैसे लोगों की इस बार जमानत जब्त हो गई। इस बार राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशियों की जमानत जब्ती का रिकॉर्ड बना है। भाजपा के 6 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई, ये तीसरे या चौथे स्थान पर रहे। कांग्रेस के भी 6 उम्मीदवारों का हाल भी यही हुआ। बसपा के 185 में 180, आप के 65 में 59, सीपीआई (एम) के 3 और आरएलपी के 22 बड़े चेहरे अपनी जमानत नहीं बचा सके। राष्ट्रीय पार्टियों की दर्जा प्राप्त बड़े दलों के कुल 255 से अधिक की जमानत ही जब्त हो गई।
-भाजपा यहां कमजोर रही
शिव सीट पर 2,52,882 वोट पड़े स्वरूपसिंह खारा को 22,820 ही मिले। शाहपुरा में उपेन यादव को 2,09,587 में 11,233, बाड़मेर में दीपक कड़वासरा को 2.16 लाख में 5355, चित्तौडगढ़ में नरपतसिंह राजवी को 2.18 लाख में 19,913, सांचौर में देवजी पटेल को 2.60 लाख में 30,535 और बयाना में बच्चूसिंह बंशीवाल को 1.95 लाख में 14,398 ही वोट मिले।
-कांग्रेस की यहां मुश्किलें
खींवसर में तेजपाल मिर्धा को 2.10 लाख में 27,763, चौरासी में ताराचंद भगोरा को 2.05 लाख में 28,120, आसपुर में राकेश रोत को 2.10 लाख में 31,630, बाड़ी में प्रशांतसिंह परमार को 2.01 लाख में 11,601, भादरा में अजीतसिंह बेनीवाल को 2.30 लाख में 3771 और खेतड़ी में मनीषा को 1.81 लाख में 27,981 ही वोट मिले।
-भाजपा यहां कमजोर रही
शिव सीट पर 2,52,882 वोट पड़े स्वरूपसिंह खारा को 22,820 ही मिले। शाहपुरा में उपेन यादव को 2,09,587 में 11,233, बाड़मेर में दीपक कड़वासरा को 2.16 लाख में 5355, चित्तौडगढ़ में नरपतसिंह राजवी को 2.18 लाख में 19,913, सांचौर में देवजी पटेल को 2.60 लाख में 30,535 और बयाना में बच्चूसिंह बंशीवाल को 1.95 लाख में 14,398 ही वोट मिले।
-कांग्रेस की यहां मुश्किलें
खींवसर में तेजपाल मिर्धा को 2.10 लाख में 27,763, चौरासी में ताराचंद भगोरा को 2.05 लाख में 28,120, आसपुर में राकेश रोत को 2.10 लाख में 31,630, बाड़ी में प्रशांतसिंह परमार को 2.01 लाख में 11,601, भादरा में अजीतसिंह बेनीवाल को 2.30 लाख में 3771 और खेतड़ी में मनीषा को 1.81 लाख में 27,981 ही वोट मिले।

No comments:
Post a Comment