शिवराज बोले: मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं... - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, December 9, 2023

शिवराज बोले: मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं...

विस चुनाव के समाप्त होते ही लोकसभा की तैयारी में जुटे चौहान

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कहा कि मैं मिशन 29 के लिए निकला हूं। लोकसभा के चुनाव में बीजेपी को मध्य प्रदेश की समस्त 230 विधानसभाओं के साथ 29 की 29 सीटें जिताकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल के फूलों की माला डालना है। जनता ने नरेंद्र मोदी को वोट किया है, बीजेपी को वोट किया है, हमारी योजनाओं को वोट किया है इसलिए चारों तरफ बीजेपी जीती है। समीक्षक और विश्लेषक ये बात भी सुन लें कि प्रदेशवासियों ने जातियों से ऊपर उठकर बीजेपी को वोट किया है।

-कांग्रेस पर बरसे शिवराज
कांग्रेस द्वारा ईवीएम पर लगाए जा रहे आरोपों के जवाब में शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ईवीएम ने नहीं आपके अहंकार ने आपको हराया है, लेकिन आजकल बहाने बनाये जा रहे हैं, ईवीएम में हार गए, अरे ईवीएम में हार जाते तो बंटी बना को 400 वोट से पीछे क्यों रहने देते दादा हम पहले ही जिता देते। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हम कहते थे रामलला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तो दिग्गी राजा कहते थे तारीख नहीं बताएंगे और अब तारीख तय है। 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में भगवान श्रीराम लला की दिव्य और भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगी।

- बहनों ने कांटे निकाल दिए
मुख्यमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े समीक्षक कह रहे थे कि कांग्रेस आगे है। कोई कह रहा था, कांटे का मुकाबला है, लेकिन मैंने चुनाव के पहले ही कह दिया था कोई कांटे का मुकाबला नहीं है, एकतरफा चुनाव है। सारे कांटे मेरी बहनों ने निकाल दिए। राघोगढ़ में रोड शो के दौरान एक भावविभोर करने वाला दृश्य भी सामने आया। मुख्यमंत्री एक सड़क से गुजर रहे थे, इसी दौरान घर में उपर से एक लाडली बहन ने उनकी आरती उतारी। यह देखकर मुख्यमंत्री ने वहीं से बहन को आशीर्वाद दिया।

No comments:

Post a Comment