राजस्थान में बीजेपी-बीएसपी गठबंधन के संकेत - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, December 2, 2023

राजस्थान में बीजेपी-बीएसपी गठबंधन के संकेत


लखनऊ।

राजस्थान के बसपा प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने कहा कि इस बार सरकार में विधायकों को मंत्री बनाने की शर्त के साथ भागीदारी होगी। ऐसे में बीजेपी या कांग्रेस में से किसी भी पार्टी के साथ बसपा जा सकती है। विधायक को मंत्री बनाने के शर्त पर बसपा सरकार में शामिल होगी।

राजस्थान में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने में महज एक दिन का समय बचा हुआ है। 3 दिसंबर को नतीजे आने से पहले ही नेताओं की धड़कने बढ़ गई हैं। वहीं, अब सबके मन में एक ही सवाल है कि क्या गहलोत सरकर दोबारा सत्ता में लौटकर रिवाज को तोड़ेगी या बीजेपी को बहुमत मिलेगा। हालांकि, यह पता 3 दिसंबर को विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद ही होगा। वहीं, सट्टा बाजार के दावे और एग्जिट पोल की मानें तो इस बार राजस्थान में किसी भी दल को पूर्ण बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। ऐसे में तीसरे दल की दावेदारी बढ़ जाती है। इसी बीच बीएसपी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष भगवान सिंह बाबा ने एक बड़ा ऐलान दिया है।

-इस घोषणा पर भी गौर करें
बसपा राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भगवान सिंह बाबा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इसमें वह कह रहे हैं कि 3 दिसंबर को राजस्थान विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आना है। बसपा ने बड़ी मजबूती के साथ चुनाव लड़ा। जैसा कि दिखाई दे रहा है कि बसपा 18 से 20 सीटों पर मजबूत स्थिति में हैं। उन्होंने कहा कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने कहा था कि दो बार 2008 और 2018 में बिना शर्त के कांग्रेस को समर्थन दिया। लेकिन कांग्रेस ने दोनों बार कांग्रेस ने विधायकों को तोड़ने का काम किया है।

No comments:

Post a Comment