भाजपा ने मोहन यादव को सीएम बनाकर साधे कई निशाने
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के आठ दिन बाद बीजेपी ने सीएम के नाम का एलान कर दिया है। सोमवार को भोपाल में पार्टी मुख्यालय में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में मोहन यादव को मुख्यमंत्री घोषित किया गया। क्रस्स् नेता रहे मोहन यादव मध्य प्रदेश प्रदेश के 19वें मुख्यमंत्री होंगे।माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व ने एमपी के साथ-साथ बिहार और यूपी के यादव वोटरों को साधने के लिए ओबीसी वर्ग से आने वाले मोहन यादव को प्रदेश की कमान सौंपने का निर्णय लिया है। दरअसल, बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व का पूरा फोकस अगले साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर है। उत्तर भारत के कई राज्यों में जातिगत वोटर अहम भूमिका निभाता है। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली प्रचंड जीत को बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व लोकसभा चुनाव में भी दोहराना चाहता है। इसलिए पार्टी ने पहले छत्तीसगढ़ के सीएम के नाम को लेकर चौंकाया और फिर मध्य प्रदेश की कमान यादव समाज से आने वाले मोहन यादव को देने का फैसला किया। बीजेपी ने मोहन यादव को मध्य प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाकर एक साथ कई निशाने साधे हैं। एमपी से सटे यूपी और बिहार में यादव वोटर काफी अहम भूमिका में है। यूपी में अखिलेश यादव की सपा मुख्य विपक्षी दल है तो वहीं बिहार में लालू यादव की पार्टी सत्ता में है। बीजेपी ने मोहन यादव को सीएम बनाकर यादव बहुल उत्तर प्रदेश और बिहार को भी साधा है। यहां यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में हैं।

No comments:
Post a Comment