सिर्फ डीजे पर प्रतिबंध: बैंड-ढोल-ताशे पर कोई रोक नहीं - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, January 8, 2024

सिर्फ डीजे पर प्रतिबंध: बैंड-ढोल-ताशे पर कोई रोक नहीं

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा...कोई रोकेगा, तो मैं देखूंगा

मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री की ओर से राज्य में तेज आवाज वाले उपकरणों पर रोक के बाद से प्रदेश में डीजे मालिक के साथ ही शादी विवाह में बैंड-बाजे का काम करने वाले लोग काफी नाराज है। इन लोग कई बार राज्य सरकार से ये बैन हटाने की मांग कर चुके हैं. इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लोगों के आहत भावना पर मरहम लगाने वाला बयान दिया है।

बैंड-ढोल ताशे पर नहीं है रोक
पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को भैरुन्दा नगर पहुंचे थे। इस दौरान भैरुन्दा नगर में बड़ी संख्या में ढोल, ताशे और बैंड से जुड़े लोग उनसे मिलने पहुंचे. इन लोगों ने पूर्व सीएम से गुहार लगाई कि तेज आवाज वाले उपकरणों के नाम पर बनाए गए नियम ने उनकी रोजी-रोटी का संकट पैदा कर दिया है। इन लोगों का कहना था कि शादियों के सीजन के बीच बैंड-बाजे पर प्रशासन की ओर से रोका लगाई जा रही है। कहा जा रहा है कि बिना परमिशन के कोई भी बैंड-बाजे ना बजाए। इसके साथ ही इन लोगों ने इस नियम को खत्म कराने के लिए ज्ञापन सौंपकर भी सौंपा। इस पर शिवराज ने इन लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि सिर्फ डीजे पर ही प्रतिबंध है। बैंड-ढोल-ताशे पर कोई रोक नहीं है, अगर कोई रोकेगा, तो मैं देखूंगा।

दरअसल, बुधनी विधानसभा के विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरुन्दा नगर में थे। यहां वे नगर परिषद भैरुंदा की ओर से आयोजित स्वागत कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। इस मौके पर उन्होंने करीब 85 लाख के रोड स्वीपिंग मशीन और स्काई लिफ्ट मशीन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

No comments:

Post a Comment