नहीं मिला फ़िल्म 'छत्रपति संभाजी' को सेंसर सर्टिफिकेट - दा त्रिकाल

Breaking

World

Sunday, January 28, 2024

नहीं मिला फ़िल्म 'छत्रपति संभाजी' को सेंसर सर्टिफिकेट


पिछले आठ साल से मराठी और हिंदी में बन रही फिल्म 'छत्रपति संभाजी' सेंसर बोर्ड से समय रहते सर्टिफिकेट नहीं मिलने कारण 26 जनवरी को रिलीज नहीं हो सकी। आरोप है कि सेंसर बोर्ड के मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारियों ने फिल्म निर्माताओं से औरंगजेब के खिलाफ फिल्म दिखाए गए तथ्यों को लेकर लिखित सबूत मांगे और इतिहासकारों के दृष्टांत दिए जाने के बाद भी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट नहीं दिया गया। जबकि, फिल्म की स्क्रीनिंग के बाद ये कहा गया था कि फिल्म को सर्टिफिकेट समय रहते दे दिया जाएगा। मुंबई में शनिवार की शाम फिल्म 'छत्रपति संभाजी' को लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जहां पर फिल्म के निर्माता-निर्देशक राकेश सुबेसिंह दुलगज ने सेंसर बोर्ड के रवैये को लेकर बात की। मराठी और हिंदी में एक साथ बनी फिल्म 'छत्रपति संभाजी' को सेंसर के लिए दुलगज ने 26 दिसंबर को सेंसर बोर्ड में आवेदन किया था। दुलगज कहते हैं, '12 जनवरी 2024 को सेंसर बोर्ड से देर रात फोन आया कि अगले दिन सुबह 9 बजे स्क्रीनिंग रखी गई है आप डीसीपी फाइल बनाकर आइए। स्क्रीनिंग में मौजूज विनिया केलकर ने फिल्म देखने के बाद कहा कि आपको यूए सर्टिफिकेट दिया जा रहा है। फिल्म में जो भी बदलाव किए गए हैं उनकी जानकारी मेल पर दे दी जाएगी।'

No comments:

Post a Comment