500 साल के कठिन तप तपस्या के बाद अयोध्या में प्रभु श्रीराम की वैदिक रीति रिवाज और विधि विधान से प्राण प्रतिष्ठा की गई। जिससे आज पूरे देश राममय हो गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रट परिसर में स्थित मां शारदा के मंदिर में सुंदरकांड के उपरांत विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे का शुभारंभ जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने किया। कलेक्ट्रेट कंट्रोल रूम द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में उमाशंकर अवस्थी,अनिल मरावी दुर्गेश खातरकर, जिला नजिर एआई मंसूरी, अधीक्षक बसंत साहू सहित सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment