फिल्मी कहानी से कम नहीं मॉडल दिव्या का कत्ल - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, January 4, 2024

फिल्मी कहानी से कम नहीं मॉडल दिव्या का कत्ल


साइबर सिटी गुरुग्राम में 27 साल की मॉडल दिव्या पाहुजा की होटल में गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। दिव्या की हत्या की कहानी पूरी फिल्मी है। मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोपी अभिजीत सिंह समेत तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ में कई बड़े खुलासे हुए हैं। दिव्या की हत्या के आरोप में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मॉडल टाउन निवासी अभिजीत सिंह, नेपाल निवासी हेमराज और ओमप्रकाश निवासी जलपाईगुडी पश्चिम-बंगाल के रूप में हुई। ओम प्रकाश और हेमराज ने दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने में अभिजीत की मदद की थी। इसके बदले में अभिजीत ने साथियों को 10 लाख रुपये दिए थे। कातिल अभिजीत के दोनों साथी दिव्या की लाश अभिजीत की नीले रंग की डिग्गी में डालकर ले गए थे। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हुआ था। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों ने पूछताछ में कई बड़े खुलासे किए हैं। मुख्य आरोपी होटल मालिक अभिजीत सिंह के अनुसार, वो होटल सिटी प्वाइंट का मालिक है। अभिजीत ने होटल को लीज पर दिया हुआ है।

No comments:

Post a Comment