यूपी के हमीरपुर की बच्ची 23 दिन से थी लापता, घर के पास मिले बच्ची के अवशेष
बच्ची के चाचा ने उसकी पहचान लापता सृष्टि के रूप में की है। डाग स्क्वाड और फोरेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। शव का डीएनए भी कराया जाएगा। कोतवाली क्षेत्र के पढ़ोरी गांव में बीती 20 दिसंबर को दोपहर तीन बजे घर के बाहर खेल रही डेढ़ वर्षीय बच्ची सृष्टि अचानक लापता हो गई। पिता विपिन गुप्ता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया था। शुक्रवार शाम गांव की एक किशोरी ने बताया कि घर के बाहर एक कुत्ता किसी बच्ची का सिर लेकर घूम रहा है। वहां जाकर देखा तो कुत्ता सिर छोड़कर चला गया। दूसरा कुत्ता हाथ नोंच रहा था। सूचना पर सीओ श्रेयस त्रिपाठी मौके पर पहुंचे और सिर व हाथ को एकत्र कर जांच की।डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम को बुलाया गया। खोजी कुत्ता पीड़ित के घर से 250 मीटर दूर एक खड्ड तक पहुंचा। वहां झाड़ियों में बच्ची के कपड़े फंसे थे और शरीर के अवशेष पड़े थे। पिता विपिन व चाचा ने बच्ची के सिर के घुंघराले बाल व उसके कपड़े के आधार पर शव की पहचान की।


No comments:
Post a Comment