मामा का घर:शिवराज ने बदला अपने आवास का नाम - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, January 3, 2024

मामा का घर:शिवराज ने बदला अपने आवास का नाम


मामा के नाम से विख्यात पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने शासकीय आवास का नाम भी मामा का घर रख लिया है। उन्होंने एक कार्यक्रम में सब को अपना नया पता बताया। उन्होंने कहा कि अभी हमारा पता है, बी-8, 74 बंगला; उसका नाम हमने रख दिया, मामा का घर। इसके पहले मुख्यमंत्री रहते हुए वे श्यामला हिल्स स्थित सीएम हाउस में रहते थे। लेकिन सीएम के पद से हटने के बाद अब वे लिंक रोड पर बने सरकारी बंगले में रहने आ गए हैं। आगे पूर्व सीएम ने कहा कि कहीं न कहीं कोई बड़ा उद्देश्य होगा। कई बार राजतिलक होते-होते वनवास भी हो जाता है। लेकिन वह किसी न किसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए होता है। ये चिंता मत करना। मेरी जिंदगी आपके लिए है, जनता-जनार्दन के लिए है, बेटा-बेटियों के लिए है, मेरी बहनों के लिए है।

No comments:

Post a Comment