भाई की शादी अटेंड कर हेलीकॉप्टर से ग्राउंड पहुंचे
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर हेलिकॉप्टर से बिग बैश लीग का मैच खेलने पहुंचे। वह अपने भाई की शादी अटेंड करने के बाद हेलिकॉप्टर से ही ग्राउंड पहुंच गए। उनका हेलिकॉप्टर सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर लैंड हुआ। वॉर्नर ग्राउंड पर ही हेलिकॉप्टर से उतरे और सीधे अपनी टीम सिडनी थंडर के डगआउट में पहुंच गए। आज यानी शुक्रवार को थंडर्स का मुकाबला सिडनी सिक्सर्स से हुआ।सिडनी में ही खेला था आखिरी टेस्ट मैच
डेविड वॉर्नर ने पिछले दिनों पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर वनडे और टेस्ट फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लिया। ऑस्ट्रेलिया का यह मुकाबला सिडनी में ही था। मैदान पर इंग्लिश में थैंक्स डैवी लिखा गया था, वॉर्नर का हेलिकॉप्टर थैंक्स डैवी के पास ही लैंड हुआ। सिडनी थंडर्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.45 बजे शुरू हुआ। सिक्सर्स से स्टीव स्मिथ खेलने उतरे।
वॉर्नर टीम को 3 मैच जिताना चाहते हैं-
वॉर्नर ने ग्राउंड पर लैंड होने के बाद कहा, मैंने ग्राउंड तक पहुंचने के लिए अपना बेस्ट किया। उम्मीद है कि मैं बोर्ड पर तेजी से कुछ रन लगा पाऊंगा। मैं और ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट में ज्यादा से ज्यादा कॉन्ट्रिब्यूट करना चाहता हूं। मैं दर्शकों को एंटरटेन करना चाहता हूं, मैं अपनी टीम को अगले 3 मैच जिताने पर ध्यान दूंगा।
वॉर्नर बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं: शॉन एबट
सिडनी सिक्सर्स के तेज गेंदबाज शॉन एबट ने कहा, वॉर्नर भी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं। मैं खुद अपनी साइकिल से ग्राउंड तक आया हूं और कल रात हेलिकॉप्टर से ही ग्राउंड से निकलूंगा। देश में हर कोई वॉर्नर को खेलते हुए देखना चाहता है, मुझे खुशी हुई कि ग्राउंड में हेलिकॉप्टर लाना पॉसिबल हो सका। मैं भी उनके खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हूं। वॉर्नर लम्बे समय तक दुनिया के बेस्ट प्लेयर रहे हैं।
इंटरनेशनल क्रिकेट को कहेंगे अलविदा-
डेविड वॉर्नर वनडे और टेस्ट क्रिकेट से रिटायर हो चुके हैं। वह टी-20 वर्ल्ड कप के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट को पूरी तरह से अलविदा कह देंगे। हालांकि, वह घरेलू और फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलते रहेंगे। उन्होंने इस साल सिडनी थंडर्स टीम के साथ 2 साल का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। इसलिए वह अगले साल भी इसी टीम से खेलते नजर आएंगे। वॉर्नर सिडनी थंडर के लिए अगले 3 मैच ही खेल सकेंगे। उन्होंने वहां दुबई कैपिटल्स टीम के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है। हालांकि अब वह बाहर हो सकते हैं। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के चीफ सिलेक्टर जॉर्ज बैली ने कहा कि वॉर्नर को लीग में पार्टिसिपेट करने के लिए बोर्ड से नहीं मिलेगी। वॉर्नर दूसरे देश की लीग नहीं खेल सकेंगे।

No comments:
Post a Comment