2016 में भाजपा में हुई थी शामिल
अभिनेत्री और गायिका मल्लिका राजपूत मंगलवार, 13 फरवरी को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में अपने घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाई गईं। पुलिस ने बताया कि 35 वर्षीय गायिका का शव कोतवाली थाना क्षेत्र के सीताकुंड इलाके में उनके घर के एक कमरे में पंखे से लटका हुआ पाया गया। मल्लिका राजपूत को विजय लक्ष्मी के नाम से भी जाना जाता था। दिवंगत अभिनेत्री ने साल 2014 में कंगना रणौत अभिनीत क्राइम कॉमेडी 'रिवॉल्वर रानी' में सहायक भूमिका निभाई थी। मल्लिका शान के गाने 'यारा तुझे' के म्यूजिक वीडियो में भी दिखाई दी थीं।मल्लिका राजपूत साल 2016 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुई थीं, लेकिन दो साल बाद उन्होंने राजनीतिक दल छोड़ दिया। मनोरंजन इंडस्ट्री और राजनीति में करियर लंबे समय तक नहीं चलने के बाद उन्होंने आध्यात्मिकता की ओर रुख किया। उन्हें 2022 में उत्तर प्रदेश में भारतीय सवर्ण संघ का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया था। मल्लिका एक प्रशिक्षक कथक नर्तक थीं और अपने बाद के सालों में, उन्होंने कई कविता सत्रों में गजलें लिखना और प्रदर्शन करना भी शुरू कर दिया।
मल्लिका राजपूत स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु भैयूजी महाराज पर आरोप लगाकर भी खूब सुर्खियों में रही थीं। अभिनेत्री ने उन पर धोखा देने का आरोप लगाया था। साथ ही दावा किया था कि भैयू उन्हें परेशान करने के लिए अलग-अलग नंबरों से फोन करते थे। मल्लिका ने कहा था, 'भैयू महाराज एक तांत्रिक हैं। मैंने कड़ी मेहनत की है और उन पर एक किताब लिखी है। ढाई साल से उनके पास इसकी 950 प्रतियां हैं। उन्होंने मुझे भ्रम में रखा था और अब अलग-अलग नंबरों से मुझे कॉल करते हैं।' 'उन पर भरोसा मत करो। मैं उन्हें मेरी किताब नहीं लौटाने के लिए कोर्ट नोटिस भेजूंगी। मेरे पास उनका पत्र भी है। वह झूठ की कठपुतली हैं और कुछ नहीं।' जानकारी हो कि मल्लिका के जरिए गंभीर आरोप लगाए जाने के कुछ ही समय बाद 12 जून, 2018 को भैयूजी महाराज ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी।
मल्लिका राजपूत की बात करें तो उनकी आत्महत्या पर मां सुमित्रा का कहना है कि उन्हें नहीं पता कि उनकी मौत कब हुई क्योंकि परिवार सो रहा था। दिवंगत अभिनेत्री की मां ने एक इंटरव्यू में कहा, 'पहले दरवाजा बंद था, और लाइट जल रही थी। हमने तीन चक्कर लगाए लेकिन दरवाजा नहीं खोल सके। आखिरकार, मैंने खिड़की से देखा तो मैंने पाया कि हमारी बेटी फंदे पर लटकी हुई थी। मैंने अपने पति और अन्य लोगों को बुलाया, हालांकि, उसकी जान तब तक जा चुकी थी।' कोतवाली थाना प्रभारी श्रीराम पांडे ने कहा कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है। हालांकि, मौत का सही कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही पता चल पाएगा।

No comments:
Post a Comment