अखिलेश को सीबीआई का नोटिस - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, February 28, 2024

अखिलेश को सीबीआई का नोटिस

कांग्रेस सरकार पहले ही सीबीआई क्लब में डाल चुकी अब भाजपा भी वही कर रही

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को अवैध खनन मामले में सीबीआई ने गवाह के तौर पर मौजूद होने को कहा है, जिसके लिए उन्हें नोटिस भेजा गया है। उन्हें 29 फरवरी यानि कल सीबीआई के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। अखिलेश यादव ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पहले भी पिछले चुनाव एक नोटिस आया था और इस चुनाव भी एक नोटिस आया है। इस नोटिस को लोकसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है। अखिलेश यादव को अक्सर कहते सुना है कि पहले ही कांग्रेस सरकार उन्हें सीबीआई क्लब में डाल चुकी है और अब भाजपा भी वही कर रही है। गौरतलब है कि यूपी में सपा और कांग्रेस के बीच लोकसभा चुनाव के लिए गठबंधन हुआ है। सपा ने कांग्रेस को गठबंधन के तहत 17 सीटें दी हैं। वहीं, भाजपा ने दावा किया है कि वे 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रदेश की सभी 80 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रहेगी।

No comments:

Post a Comment