अरबपतियों के लिए कालीन, गरीबों के लिए कुछ भी नहीं:राहुल गांधी - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, February 17, 2024

अरबपतियों के लिए कालीन, गरीबों के लिए कुछ भी नहीं:राहुल गांधी

भारत जोड़ो न्याय यात्रा पहुंची चंदौली

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शनिवार को चंदौली शहर में प्रवेश कर गई है। नेशनल इंटर कॉलेज के ग्राउंड में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बॉर्डर पर आते ही पता चल गया कि यूपी में आ गए हैं। हम भाषण नहीं देते, आपसे 7-8 घंटे मिलते हैं, आपका दुख दर्द सुनते हैं फिर आखिर में 15 मिनट बोलते हैं।

उन्होंने आगे कहा अरबपतियों के लिए कालीन बिछी है, गरीबों के लिए कुछ नहीं। टीवी में ऐश्वर्या राय डांस करते हुए और अभिताभ बच्चन बल्ले बल्ले करते दिखेंगे... किसी गरीब की समस्या नहीं। जनता से पूछा राम मंदिर आयोजन में क्या कोई गरीब दिखा, मजदूर दिखा.... दिखे अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय, अडानी और अंबानी। चंदौली में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जनसभा के में राहुल गांधी ने अमिताभ बच्चन और ऐश्वर्या राय का नाम 6 बार लिया।

No comments:

Post a Comment