जबलपुर के गढ़ा थानांतर्गत आनंद कुंज इलाके में सोमवार की देर रात शरारती तत्वों ने करीब आधा दर्जन चार-पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत फैला दी। शहर भर में इस तरह का उत्पात मचा रही गैंग के चलते लोग ठीक से सो तक नहीं पा रहे हैं। इस बीच शिकायतों के बावजूद पुलिस इन घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों को नहीं पकड़ रही है और लोग खासे परेशान हैं। इंदिरा गांधी वार्ड आनंद कुंज निवासी बालगोविंद नामदेव ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि रात करीब 1.30 बजे कुछ लोगों ने उनकी कार क्रमांक एमपी 20-सीएच 1357 में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा आनंद कुंज फुलवाड़ी निवासी विजय भवानी विश्वकर्मा की कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 8213 सहित नितिन राजपूत एवं आदित्य साहू समेत आसपास रहने वाले कुछ अन्य वाहनों के भी काँच एवं लाइटों में भी तोड़फोड़ की। उक्त घटना के बाद पीड़ितों ने मंगलवार की सुबह गढ़ा थाना पहुँचकर पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन करने का आश्वासन पीड़ितों को दिया लेकिन यहाँ आश्चर्यजनक बात ये है कि शहरभर में इस तरह की वारदातों को जब-तब अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस तक निरंतर शिकायतें पहुँचाने के बावजूद आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं। इससे पुलिसिया कार्रवाई में भी कई तरह के प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं तो वहीं आम लोग अपने वाहनों की चिंता में ठीक तरह से सो तक नहीं पा रहे हैं।
Thursday, February 22, 2024
रात में अंधेरे में घर के बाहर खड़े वाहनों में गुंडों ने की तोड़फोड़
जबलपुर के गढ़ा थानांतर्गत आनंद कुंज इलाके में सोमवार की देर रात शरारती तत्वों ने करीब आधा दर्जन चार-पहिया वाहनों में तोड़फोड़ कर दहशत फैला दी। शहर भर में इस तरह का उत्पात मचा रही गैंग के चलते लोग ठीक से सो तक नहीं पा रहे हैं। इस बीच शिकायतों के बावजूद पुलिस इन घटनाओं को अंजाम देने वाले तत्वों को नहीं पकड़ रही है और लोग खासे परेशान हैं। इंदिरा गांधी वार्ड आनंद कुंज निवासी बालगोविंद नामदेव ने थाने में लिखित शिकायत कर बताया कि रात करीब 1.30 बजे कुछ लोगों ने उनकी कार क्रमांक एमपी 20-सीएच 1357 में तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके अलावा आनंद कुंज फुलवाड़ी निवासी विजय भवानी विश्वकर्मा की कार क्रमांक एमपी 20 सीबी 8213 सहित नितिन राजपूत एवं आदित्य साहू समेत आसपास रहने वाले कुछ अन्य वाहनों के भी काँच एवं लाइटों में भी तोड़फोड़ की। उक्त घटना के बाद पीड़ितों ने मंगलवार की सुबह गढ़ा थाना पहुँचकर पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की खोजबीन करने का आश्वासन पीड़ितों को दिया लेकिन यहाँ आश्चर्यजनक बात ये है कि शहरभर में इस तरह की वारदातों को जब-तब अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस तक निरंतर शिकायतें पहुँचाने के बावजूद आरोपी पकड़े नहीं जाते हैं। इससे पुलिसिया कार्रवाई में भी कई तरह के प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं तो वहीं आम लोग अपने वाहनों की चिंता में ठीक तरह से सो तक नहीं पा रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
त्रिकाल जनता का मंच है, वर्चुअल दुनिया में इंटरनेट के युग में विचार शून्यता को तोड़ने के लिए जरूरी मंच होगा आपका त्रिकाल, यह जनता की आवाज होगा। जनता की ताकत होगा। जनता के विचार, समस्याओं, सरोकारों से भरपूर होगा, सभी, कोई दावा वादा नहीं। त्रिकाल की चाल बताएगी कि वह कितनी धमकदार, चमकदार और जनता का कारवां बन रही है। इस न्यूज पोर्टल जनता का पोर्टल बनाया जाएगा। इसलिए जरूरी है भीड़ में अलग फहराते परचम की। जिसे फहराना है आपको क्योंकि त्रिकाल आपका है।

No comments:
Post a Comment