जबलपुर: गोलीकांड से वेलेंटाइन वीक का आगाज - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, February 7, 2024

जबलपुर: गोलीकांड से वेलेंटाइन वीक का आगाज

सिरफिर आशिक ने प्रेमिका को गोली मारी, गंभीर हालत में युवती अस्पताल में भर्ती

वेलेन्टाइन वीक के पहले दिन रोज़ डे पर एक सरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका को फूल देने की जगह गोली मार दी। ओमती थाना अंतर्गत सुबह करीब 10.30 बजे रसल चौक क्षेत्र स्थित समदड़िया इन होटल के सामने जबलपुर अस्पताल की एक स्टाफ नर्स को उसके प्रेमी ने गोली मार दी, और फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने तत्काल घटना की खबर ओमती थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत युवती को जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया है।

 घटना के संबंध में ओमती थाना प्रभारी वीरेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि बुधवार सुबह लगभग 10.30 बजे एक युवक ने कटनी निवासी माधुरी चौधरी को समदड़िया इन होटल के सामने गोली मार दी। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आयी है कि युवक और युवती के बीच दोस्ती है। युवती जबलपुर अस्पताल में स्टाफ नर्स है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी ने युवती को जबलपुर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां उसका इलाज जारी है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक का नाम अभी पता नहीं चल सका है फिलहाल यह जानकारी सामने आयी है कि आरोपी का सरनेम सोनी है। जिसकी तलाश शुरू कर दी गई है।

युवती की पसली में फंसी गोली-
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बुधवार सुबह एक युवती पैदल रसल चौक की ओर जा रही थी मोटर सायकिल से एक युवक पीछे से आया और युवती के सामने अपनी मोटर सायकिल खड़ी कर दी और विवाद करने लगा। इसी दौरान युवती जाने लगी तो युवक ने पिस्टल निकाली और युवती पर फायर कर दिया। जिससे वह जमीन पर गिर गई और तड़पने लगी। युवक मौके से भाग निकला। पुलिस ने बताया कि युवती को बांये तरफ पसली में गोली लगी है।

No comments:

Post a Comment