भारतीय किसान संघ ने पीएमओ तक भेजी शिकायत
भारतीय किसान संघ ने सेट के डायरेक्टर पी अहरवाल पर छात्रों से चार-चार हजार रुपये बतौर घूस लेने का आरोप लगाते हुये पीएमओ तक शिकायत भेजी है। इसके अलावा लोकायुक्त एवं ईओडब्ल्यू को भी इस भ्रष्टाचार से अवगत कराया गया है। संघ ने कहा है कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।-भ्रष्टाचार के सारे प्रमाण मौजूद
भारतीय किसान संघ के अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख राघवेंद्र सिंह पटैल ने बताया कि शिकायत आने पर उसकी जांच की गयी और सारे प्रमाण भ्रष्टाचार की गवाही दे रहे हैं। शिकायत पत्र के साथ एक छात्र के खाते में सभी छात्रों के द्वारा जमा किये घूस की रकम की पर्ची भी संलग्न की है। साथ ही व्हाटसप चैट के स्क्रीन शॉट भी तथ्यों के रूप में दिये हैं। जिसमें कि परीक्षा के समय व प्रमाण पत्र लेने के पहले दो दो हजार रूपये जमा कराने के लिये विभाग के अधिकारियों के द्वारा कहा गया है।
-क्या है डिप्लोमा कोर्स
मैनेज के तकनीकी मार्गदर्शन में राज्य कृषि विस्तार एवं प्रशिक्षण संस्थान के माध्यम से कृषि आदान विक्रेताओं एवं डीलर्स के लिये एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स-डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डीलर्स (देसी) कराया जाता है। विभाग द्वारा आवेदन बुलाकर चयन कर प्रतिभागियों से बीस हजार रूपये फीस लेकर एक वर्ष तक प्रशिक्षण दिया जाता है। वर्ष के अंत में परीक्षा लेकर उत्तीर्ण प्रतिभागियों को डिप्लोमा का प्रमाण पत्र दिया जाता है। जिससे उस प्रतिभागी को कृषि आदान अर्थात् खाद, बीज व कीटनाषक की दुकान खोलने की अर्हता मिल जाती है।

No comments:
Post a Comment