खंडवा: गहने खरीदने के लिए पैसे मिलते ही दुल्हन फरार - दा त्रिकाल

Breaking

World

Saturday, February 3, 2024

खंडवा: गहने खरीदने के लिए पैसे मिलते ही दुल्हन फरार

लुटेरी दुल्हन गैंग ने उज्जैन के यूवक को ठगा

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक बार फिर शादी का अरमान संजोए दूल्हे के साथ ठगी का मामला सामने आया है। लुटेरी दुल्हन गैंग ने उज्जैन जिले के एक युवक से 50 हजार रुपये की ठगी की और रफूचक्कर हो गए। गैंग के दलाल ने युवक को परिजनों के साथ शादी के लिए कोर्ट बुलाया। बड़ी चालाकी से शहर के सराफा बाजार में खरीदारी करने की बात कहकर रुपये ले लिए। फिर दुल्हन ने बाथरूम जाने का बहाना बनाया और फरार हो गई। काफी देर तक दुल्हन और उसके रिश्तेदार नहीं मिले तो युवक को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और वह कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस ने शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है। खंडवा के कोतवाली थाने पहुंचे एक दूल्हे और उसके परिजनों के साथ लुटेरी दुल्हन गैंग ने ठगी की और फरार हो गए। पीड़ित युवक उज्जैन जिले के बड़नगर तहसील के एक गांव का रहने वाला है। उसी गांव के एक युवक की खंडवा में शादी हुई थी। उस युवक ने ही दूल्हे बाबूदास को खंडवा में एक दलाल से मिलवाया था। दलाल ने कोर्ट में बुलाकर किसी कारण से शादी नहीं होना बताया। दो-चार दिन बाद का बोलकर दुल्हन को खरीदी के लिए पैसे देने की बात कही। इस पर युवक के परिजन ने पहले बीस हजार और बाद में तीस हजार रुपये दुल्हन को दिए। पैसे लेते ही लुटेरी दुल्हन और उसके साथी बाथरूम जाने का बहाना बनाकर दूसरे रास्ते से फरार हो गए। हालांकि, शिकायती आवेदन लेकर पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपियों की मोटरसाइकिल जब्त कर ली है। बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से दुल्हन और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही मामला स्पष्ट होगा।

-कैसे फंस गए जाल में
इस मामले में दूल्हे के परिजनों ने बताया कि हम लोग जिला उज्जैन के बड़नगर तहसील के एक गांव से हैं। खंडवा में वहां के एक युवक की शादी हुई थी। उसने ही हमें बोला था कि हम यहां छोरी दिलवा देंगे, तुम आ जाओ। हम यहां आए तो बोला कि कोर्ट जाकर शादी करेंगे। कोर्ट गए तो मना कर दिए। बोले दो-चार दिन बाद करवा लेंगे। अभी हमको पैसे दे दो, तो हम रकम और कपड़े ले लें। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि हमने उनको पैसे दे दिए और सोचा कि अपने साथ ही तो आए हुए हैं इसलिए पचास हजार हमने दे दिए। दो लोग उनके साथ थे तो बोले कि हम लोग पेशाब करके आते हैं। फिर वह गायब हो गए। गाड़ी यही छोड़कर निकल गए। हमारे साथ पचास हजार की ठगी हो गई। उन्होंने लड़की का नाम भी नहीं बताया और हमको सिर्फ लड़की दिखाई थी बस। वह हमारे साथ यहां तक आए थे, इसलिए हमको विश्वास हो गया क्योंकि उनकी मम्मी भी साथ आई थी।

No comments:

Post a Comment