लुधियाना - वर्कआउट करते वक्त डीएसपी को आया हार्ट अटैक - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, February 23, 2024

लुधियाना - वर्कआउट करते वक्त डीएसपी को आया हार्ट अटैक


लुधियाना के प्रतिष्ठित होटल पार्क प्लाजा में बने जिम के अंदर कसरत करने के लिए आए डीएसपी मलेरकोटला की हार्ट अटैक से मौत हो गई। डीएसपी मलेरकोटला दिलप्रीत सिंह का कुछ समय पहले ही लुधियाना से तबादला हुआ है। वे इन दिनों खनौरी बॉर्डर पर तैनात थे।

जानकारी के मुताबिक, डीएसपी दिलप्रीत सिंह इस समय मलेरकोटला में तैनात थे। लुधियाना की पुलिस लाइन में उनका घर था। वह अक्सर लुधियाना अपने घर आते थे। जिम का शौक रखने वाले डीएसपी दिलप्रीत सिंह पार्क प्लाजा में बने जिम में कसरत करने जाते थे। कसरत के दौरान उनके सीने में अचानक से दर्द होने लगा और वह वहीं गिर पड़े। जिसके बाद उनके साथियों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया जहां उनकी मौत हो गई। डीएसपी दिलप्रीत सिंह ने लुधियाना में काफी सालों तक नौकरी की है और कई बड़े मामलों को भी सुलझाया है।

1992 में बतौर एएसआई भर्ती हुए दिलप्रीत सिंह राष्ट्रीय स्तर के तैराक भी रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि स्पोर्ट्स कोटे में ही उन्हें नौकरी मिली थी। उन्हें इलाज के लिए डीएमसी अस्पताल दाखिल कराया गया था जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डीएसपी दिलप्रीत की मौत के बाद पुलिस विभाग में शोक की लहर है। डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी।

No comments:

Post a Comment