जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, February 13, 2024

जबलपुर से अयोध्या के लिए रवाना हुई स्पेशल ट्रेन

22 कोच की ट्रैन,1341 यात्रियों ने कराया अयोध्या के लिए आरक्षण

शहर के अयोध्या जाने वाले यात्रियों का इंतजार आज खत्म हो गया। जबलपुर से अयोध्या के लिए पहली आस्था स्पेशल ट्रेन आज जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म एक से रवाना हुई। 22 कोच की इस ट्रेन में 1341 यात्रियों ने अयोध्या के लिए अपना आरक्षण कराया। इसमें जबलपुर से 1050 यात्री बैठे और शेष नरसिंहपुर, इटारसी, भोपाल स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।

20 कोच स्लीपर और शेष 2 पार्सल
आस्था स्पेशल ट्रेन में 22 कोच लगाए गए हैं, जिसमें से 20 कोच स्लीपर और शेष 2 पार्सल कोच है। जबलपुर रेल मंडल ने आस्था स्पेशल ट्रेन के रैक तैयार किए हैं। गौरतलब है कि यह ट्रेन पहले 30 जनवरी को जबलपुर से रवाना की जानी थी, लेकिन अयोध्या में श्रृद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए आस्था स्पेशल ट्रेन की तिथि बदलकर 13 जनवरी कर दी गई।

दूसरी स्पेशल ट्रैन 16 फरवरी को होगी रवाना-
जबलपुर से ही दूसरी आस्था स्पेशल ट्रेन 16 फरवरी को रवाना होने जा रही है। रेलवे बोर्ड ने इस ट्रेन का रूट और समय जारी कर दिया है, लेकिन यह ट्रेन मंगलवार को रवाना होने वाली पहली आस्था ट्रेन से कई मायनों में अलग है। इस ट्रेन को रेलवे, जबलपुर से कटनी-सतना होकर अयोध्या ले जाएगा। इस वजह से ट्रेन का सफर महज 11 घंटे का होगा और दूरी 531 किमी हो गई है। हालांकि आज जाने वाली ट्रेन लगभग 1213 सौ किमी का सफर तय करेगी। इस वजह से यह ट्रेन 22 घंटे में अयोध्या पहुंचेगी। 27 फरवरी को भी जबलपुर से तीसरी आस्था स्पेशल रवाना होगी, लेकिन इसे भी रेलवे जबलपुर, इटारसी, भोपाल से झांसी होकर अयोध्या ले जाएगा।

800 रुपये के किराए में आना-जाना
अयोध्या स्पेशल ट्रेन के संचालन का जिम्मा रेलवे को दिया है तो ट्रेन में यात्री सुविधा की जिम्मेदारी आइआरसीटीसी को दी गई है। इस ट्रेन में सफर करने वाले 1340 यात्रियों को ट्रेन में ही खाना और बेडरोल मिलेगा। इतना ही नहीं इनके अयोध्या में रूकने की भी व्यवस्था की गई है। स्पेशल ट्रेन अयोध्या से यात्रियों को वापस जबलपुर भी लाएगी। 13 को जाने वाली आस्था स्पेशल ट्रेन की वापसी 16 फरवरी को होगी। यह ट्रेन अयोध्या से रात 9.20 पर रवाना होगी और अगले दिन शाम 6.13 पर जबलपुर पहुंचेगी। यह ट्रेन भी 22 घंटे में ही जबलपुर आएगी। हालांकि इस ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को टिकट की बजाए बोडिंग पास दिए गए हैं, जो नगर भाजपा कार्यालय से जारी हो रहे हैं।

सुरक्षा

ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा आरपीएफ और जीआरपी के हवाले

इस ट्रेन में आरपीएफ के सात जवान हाथियार के साथ तैनात

जीआरपी के जवान भी ट्रेन में सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे

हर कोच में एक टीटीई तैनात, ताकि बैठक व्यवस्था संभालें

निरीक्षण

जबलपुर रेल मंडल के रेल, आरपीएफ और जीआरपी के अधिकारियों ने स्टेशन का जायजा लिया

प्लेटफार्म एक के सर्कुलेशन पर ट्रेन रवाना हुई और पार्सल की ओर से यात्री ट्रेन में सवार हुए

आइआरसीटीसी द्वार ट्रेन में ही खाने-पीने की सामग्री रखी गई है, जिसे ट्रेन में यात्रियों को दी जाएगी 

ऐसे समझें आरक्षण

आस्था स्पेशल के तीन फेरे जबलपुर से रवाना होंगे, 13, 16 और 27 फरवरी को यह ट्रेन जाएगी।

ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को भाजपा नगर अध्यक्ष कार्यालय में जाकर आरक्षण कराना होगा

उन्हें आधार कार्ड और अपनी आरक्षण से जुड़ी जानकारी देनी होगी, जो सीधे आइआरसीटीसी के पास जाएगी

यहां से यात्री का बोर्डिंग पास बनकर कार्यालय जाएगा, जहां से यात्रियों को दिया जाएगा।



No comments:

Post a Comment