योग भगाए रोग, इसलिए नियमित करें - दा त्रिकाल

Breaking

World

Thursday, February 1, 2024

योग भगाए रोग, इसलिए नियमित करें

जबलपुर के महाकोशल कॉलेज में योग शिविर के शुभारंभ पर अतिथियों ने दी नसीहत

रानी दुर्गावती विवि के योग विभाग द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती के उपलक्ष्य पर महाकोशल कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय द्वारा विकसित भारत में योग की भूमिका के तहत 10 दिनी योग शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के शुभारंभ अवसर पर रादुविवि कुलपति प्रो. राजेश कुमार वर्मा, मुख्य अतिथि पत्रकार रवींद्र दुबे, समन्वयक योग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. भरत तिवारी, कॉलेज प्राचार्य डॉ. एसी तिवारी और ज्योति जूनग़रे बतौर अतिथि मौजूद रहीं। एक फरवरी से कॉलेज के सभागार में आयोजित शिविर 9 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। जिसमें गुरुजन डॉ. राजेश पांडेय, डॉ. राकेश गोस्वामी, डॉ. रीना मिश्रा, डॉ. वंदना यादव, डॉ. वर्षा अवस्थी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर का संचालन योग विभाग के विद्यार्थी सावन सेन, ख़ुशबू टेक्चंदानी, रचना यादव, अर्चना यादव, अवनी गोलवंकर, निधि रजक, अलका विश्वकर्मा, काजल दांगी एवं छात्र-छात्राओं ने किया गया।

No comments:

Post a Comment