आरपीएफ ने साढ़े 9 लाख, पाटन पुलिस ने साढ़े 6 लाख किए जब्त - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, October 30, 2023

आरपीएफ ने साढ़े 9 लाख, पाटन पुलिस ने साढ़े 6 लाख किए जब्त




जबलपुर में कार्रवाई, रुपए कहां से लाए किसे देना है पर चुप्पी साध रहे आरोपी


विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद से जीआरपी, आरपीएफ सहित जिला पुलिस ने हवाला कारोबारियों पर शिकंजा कस दिया है। यही कारण है कि हर दिन कोई न कोई पुलिस के इस शिकंजे में फंस रहा है। बीते शुक्रवार को भी ऐसी दो अलग-अलग मामले देखने को मिले हैं। दोनों ही मामलों में पकड़े गए आरोपी रुपए कहां से लेकर आए और कहां देने जा रहे थे, इस बात पर चुप्पी साधे हुए हैं। बहरहाल पुलिस ने अपराध दर्ज कर मामलें की जांच शुरू कर दी है।

आरपीएफ-जीआरपी के चेकिंग अभियान के दौरान शुक्रवार की रात प्लेटफॉर्म नंबर-6 पर एक युवक के बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 9 लाख 70 हजार रुपए मिले नकद मिले पकड़े गए युवक ने अपना नाम राजेश कुमार गर्ग निवासी अधारताल कंचनपुर बताया, लेकिन रुपए कहां से लेकर आ रहा है और किसे देने जा रहा है पर चुप्पी साध गया। जिसके बाद आरपीएफ ने धारा 102 के तहत रकम जब्त करते हुए कार्रवाई शुरू की है।





 

इधर जबलपुर की पाटन पुलिस ने साढ़े 6 लाख रुपए नकद लेकर जबलपुर आ रहे सराफा कारोबारी को पाटन पुलिस ने चेक पोस्ट के पास गिरफतार किया। सराफा कारोबारी ऋ षिकांत सराफ निवासी हटा जिला दमोह से पुलिस ने रुपयों के संबंध में पूछताछ की तो कारोबारी कोई भी संतोषजनक जबाव नहीं दे पाया। पुलिस सराफा कारोबारी से रुपयों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

No comments:

Post a Comment