रेप के आरोप में रीवा में पदस्थ टीआई धुर्वे सस्पेंड - दा त्रिकाल

Breaking

World

Monday, October 30, 2023

रेप के आरोप में रीवा में पदस्थ टीआई धुर्वे सस्पेंड

 



सिहोरा में पदस्थ रहते बनाया महिला को शिकार, बेटे पर भी धमकाने का मामला दर्ज, जांच प्रभावित न हो इसलिए कार्रवाई

जबलपुर के सिहोरा थाना में पदस्थ रहते हुए खुद को कुआंरा बताकर महिला को शादी का झांसा देकर रेप करने के आरोपी थाना प्रभारी पर रेप का मामला दर्ज होते हुए संस्पेंड कर दिया गया है। वहीं उनके पुत्र पर भी जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक पीड़िता दहेज प्रताड़ना के मामले में सिहोरा थाना पहुंची थी, जहां टीआई गिरीश धुर्वे ने उसके पक्ष में कार्रवाई और शादी करने का उसे भरोसा दिलाया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसकी जानकारी महिला के परिजनों को लगी तो थाना प्रभारी ने 25 नवंबर 2023 को गोसलपुर के एक मंदिर में उससे शादी रचा ली और अंबा विहार कॉलोनी में किराए के कमरे में रहने लगा, जहां नौकर से उसे पता चला कि टीआई गिरीश धुर्वे शादीशुदा है और उनका एक बेटा ईशान भी है। उसने इस बात का विरोध किया तो टी आई गिरीश धुर्वे ने पीड़िता ने सर्विस रिवॉल्वर अड़ाकर उसे जान से मारने की धमकी देते हुए चुप रहने के लिए कहा और थोड़े दिन उसे किराए के मकान में छोड़कर चुपचाप ट्रांसफर करवा कर रीवा चले गए। इसके बाद 7 अगस्त को टी आई का बेटा ईशान धुर्वे ने रिवाल्वर तानकर धमकाया और बोला की मेरे पिता के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं करना, कुछ किया तो जान से मार देंगे या कोई झूठे मुकदमे में फं सा कर जिंदगी बर्बाद कर देंगे। बहुत दिन इंतजार करने के बाद पीड़िता ने महिला थाने में शिकायत दर्ज करवाई, अपराध क्रमांक 762/23 में गिरीश धुर्वे पर 376 के तहत अपराध कायम किया गया,एवं पुत्र पर भी धमकाने का मामला दर्ज किया गया।

No comments:

Post a Comment