मध्यप्रदेश में 11 बजे तक 28.18 फीसदी मतदान - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, November 17, 2023

मध्यप्रदेश में 11 बजे तक 28.18 फीसदी मतदान

 

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान आज यानी 17 नवंबर को सुबह सात बजे से शुरू हो चुका है। इस बार कमलनाथ और दिग्विजय सिंह जैसे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का भविष्य दांव पर होगा। वहीं, बीजेपी के केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों के राजनीतिक भविष्य के लिए यह चुनाव अहम होगा।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने मुरैना एसपी पर भी आरोप लगाते हुए उन्हें बीजेपी एजेंट करार दिया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में कहा कि बीजेपी चुनाव में पुलिस पैसा प्रशासन का उपयोग कर रही है। कल रात भर बीजेपी ने शराब पैसे बाटें हैं। मेरे पास इसके वीडियो आए हैं। इंदौर की घटना पर उन्होंने कहा कि इंदौर 1 में मैने एसपी से बात की है। वहीं राजनगर छतरपुर की घटना पर उन्होंने कहा कि मेरी कांग्रेस प्रत्याशी नाती राजा से बात हुई है। उन्होंने बताया है कि एसी कोई घटना नहीं हुई है।

वीडी शर्मा के दावों पर कमलनाथ ने कहा कि उनके पास अब कुछ कहने को बचा नहीं है। वहीं नरोत्तम मिश्रा के कांग्रेस के जीतने पर पाकिस्तान में खुशी मनाए जाने वाले बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें पहले अपनी चिंता करनी चाहिए। पहले वो ये देखें कि वो जीत भी रहे हैं या नहीं।

शिवराज जी कलाकार हैं एक्टिंग करेंगे ही। वो बेरोजगार नहीं होंगे। एक्टिंग करने मुंबई जाएंगे। कांग्रेस की सीटों पर उन्होंने कहा कि परिणाम के बारे में आप सभी मुझसे 3 दिसंबर को भी मिलेंगे। नाथ ने दावा किया कि कांग्रेस की सरकार बन रही है। जनता तय करेगी, कितनी सीटें आएगी।

उमा भारती ने किया मतदान-
टीकमगढ़ जिले की टीकमगढ़ विधानसभा के अपने गांव डूंडा में अपना वोट डाला है उमा भारती ने। उन्होंने सभी से अपील किया है कि मतदान करिए। वहीं, महगांव विधानसभा में भाजपा उम्मीदवार के साथ मारपीट की सूचना सामने आई है।

कई जिलों में चुनाव का बहिष्कार-
शहडोल जिले के कई मतदान केंद्रों में चुनाव का बहिष्कार हो रहा है। कहीं सड़क, बिजली और पुल को लेकर ग्रामीणों ने विरोध सुबह से ही शुरू किया। तीन घंटे से अधिक समय बीत गया है कई पोलिंग बूथ में एक भी वोट नहीं डाले गए हैं।जैतपुर के नगपुरा मतदान केंद्र क्रमांक 10 में सड़क को लेकर 654 मतदाताओं ने चुनाव का किया बहिष्कार। जैतपुर विधानसभा के मिठौली मतदान केंद्र क्रमांक 41 में 400 मतदाताओं ने बिजली की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया है। वहीं, जैतपुर के बेलिया मतदान क्रमांक 187 में 500 मतदाताओं ने एसईसीएल की समस्या को लेकर मतदान का बहिष्कार किया था, बेलिया में कलेक्टर के समझने के बाद मतदान प्रकिया शुरू हो गई है।

No comments:

Post a Comment