जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों के एनकाउंटर में शुक्रवार को 5 आतंकी मारे गए। पांचों आतंकी लश्कर ए तैयबा (LeT) से जुड़े द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) के बताए जा रहे हैं।
पहले तीन आतंकियों के मार जाने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सूत्रों के हवाले से दो और आतंकियों के ढेर होने की खबर सामने आई। एनकाउंटर साइट पर फायरिंग अभी भी जारी है। इलाके में और आतंकी मौजूद हो सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक, 16 नवंबर की शाम सामनू इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों पर आतंकियों ने फायरिंग की थी। इसके बाद यहां एनकाउंटर शुरू हो गया।
सेना की 34वीं राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा (एलीट स्पेशल फोर्स यूनिट), CRPF और राज्य पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में गुरुवार देर रात फायरिंग रोक दी गई थी, जो शुक्रवार सुबह फिर से शुरू हुई हुई।

No comments:
Post a Comment