करीब 5 फीसदी अधिक पड़े वोट, तीन दिसंबर को होगी मतगणना
विधानसभा चुनाव के लिये शुक्रवार को हुये मतदान में जबलपुर जिले की आठों विधानसभा क्षेत्र में 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। यह वर्ष 2018 में हुये विधानसभा चुनाव की तुलना में करीब 5 फीसदी अधिक है इस बार ज्यादा मतदान होने की प्रमुख वजह लोगों को मतदान के लिये प्रेरित करने जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में व्यापक स्तर पर चलाये गये जागरूकता अभियान को मना जा रहा है। विधानसभा चुनाव 2018 में जिले में 71.63 फीसदी मतदान हुआ था।नई सरकार का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। वोटिंग के बाद अब जनता और प्रत्याशियों को 14 दिन वेट करना होगा। तीन दिसंबर को ही पता चलेगा कि किसकी किस्मत में क्या आया है। मतदान प्रतिशत की बात करें तो जबलपुर मे कुल 75.39 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबसे ज्यादा बरगी विधानसभा सीट पर 81.18 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं, सबसे कम मतदान जबलपुर कैंट विधानसभा मे 68.46 प्रतिशत हुआ है। जबलपुर की पाटन विधानसभा में 80.67 प्रतिशत, सिहोरा में 80.45 प्रतिशत, उत्तर में 72.18 प्रतिशत, पश्चिम में 71.63 प्रतिशत, पनागर में 77.04 प्रतिशत मतदान हुआ।
-कर्मचारी की तबियत बिगड़ी
जबलपुर में जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय के पोलिंग बूथ पर मतदान कर्मचारी की तबीयत बिगड़ गई। उसे सीने में दर्द उठा और वह बेहोश हो गया। ड्यूटी पर मौजूद आरपीएफएस (रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स) जवानों ने कर्मचारी को सीपीआर (कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन) देना शुरू किया। कुछ देर बाद कर्मचारी को होश आ गया। अब हालत बेहतर है।
-ऑक्सीजन सपोर्ट पर पहुंची बूथ
वहीं, जबलपुर में 80 वर्षीय कल्पना पारेख ऑक्सीजन सपोर्ट पर वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने लाइन में लगकर वोट किया। उत्तर-मध्य विधानसभा के एनईएस कॉलेज मतदान केंद्र में वोट डालने पहुंचीं कल्पना ने बताया कि उन्हें सांस लेने में परेशानी होती है। बिना ऑक्सीजन के नहीं रह सकती हूं।

No comments:
Post a Comment