मुम्बई जाने के लिए अभिनेत्री जबलपुर हवाई अड्डे पर हुई परेशान
मुंबई में अपनी अदाकारी के जौहर दिखाने वाली प्रसिद्ध अभिनेत्री नेहा सराफ, जो दीवाली की छुट्टियां मनाकर जबलपुर से मुंबई लौट रही थीं। उन्हें शनिवार को जबलपुर हवाई अड्डे पर एक अनपेक्षित और कठिन स्थिति का सामना करना पड़ा। उनकी इंडिगो की उड़ान रद्द होने की वजह से उन्हें अचानक से शहर में ही रुकना पड़ा। इस अप्रत्याशित परिस्थिति में नेहा को एक और झटका लगा जब उन्होंने एयरपोर्ट पर टैक्सी बुक करने की कोशिश की। उनका कहना है कि एक निजी टैक्सी ऑपरेटर ने उनसे एक हजार रुपए का किराया माँगा, जो कि ओला की तुलना में लगभग दोगुना अधिक है। जब नेहा ने इस ओवरचार्जिंग की वजह पूछी, तो टैक्सी ड्राइवर ने उन्हें असभ्य तरीके से जवाब दिया और कहा कि अगर उन्हें समस्या है तो वह बाहर से सरकारी बस ले सकती हैं।शहर के पूर्व विधायक नरेश सराफ की पुत्री नेहा सराफ ने देखा कि हवाई अड्डे पर उस टैक्सी वाले के अलावा न तो कोई ऑटो उपलब्ध था और न ही अन्य टैक्सी के लिए कोई सुविधा। केवल एक ही व्यक्ति हाथ में पर्ची लिए सब कुछ तय कर रहा था, जिससे यात्रियों के लिए कोई विकल्प नहीं बचा था। इंडिगो उड़ान के रद्द होने की वजह से नेहा को अपनी शनिवार और रविवार को फिल्म शूटिंग भी रद्द करनी पड़ी। बाहर निकलने पर उन्हें ये जानकर और भी बुरा लगा कि यहां के निजी टैक्सी ऑपरेटर्स मनमानी कर रहे हैं। शिकायत के लिए पूछने पर पता चला कि हवाई अड्डे की प्रभारी शिखा भी छुट्टी पर हैं। यात्रियों, हवाई अड्डे के कर्मचारियों, और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने भी बताया कि ओला टैक्सी वाले यहाँ अंदर नहीं आ पाते हैं क्योंकि उनकी पिटाई हो जाती है। इसके चलते निजी टैक्सी वाले मनमानी कर रहे हैं, जिससे न सिर्फ यात्री बल्कि हवाई अड्डेके कर्मचारी भी परेशान हैं।
ड्रीम गर्ल, लुक्का छिप्पी और क_ल जैसी फिल्मों में अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए प्रसिद्धि पाने वाली नेहा सराफ ने बुंदेली भाषा में पिया बहरूपिया का लंदन, पेरिस, अमेरिका, चीन और 25 अन्य देशों में मंचन किया है।

No comments:
Post a Comment