व्हाट्सअप में अब दिखेंगे विज्ञापन - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, November 10, 2023

व्हाट्सअप में अब दिखेंगे विज्ञापन


व्हाट्सअप में एड दिखने वाली बात से यदि आप परेशान हैं तो आपकी परेशानी अब और बढ़ने वाली है। अभी तक व्हाट्सअप एड की पुष्टि नहीं हुई थी लेकिन अब व्हाट्सअप के हेड कैथकार्ट ने ही इसकी पुष्टि की है। आपको याद दिला दें कि इससे पहले सितंबर में कैथकार्ट ने ही व्हाट्सअप एड की खबर को खारिज कर दिया था। ब्राजील के एक मीडिया हाउस से इंटरव्यू में कैथकार्ट ने कहा कि व्हाट्सअप में विज्ञापन दिखेंगे लेकिन मेन इनबॉक्स चैट में नहीं दिखेंगे। विज्ञापन एप को दो सेक्शन में दिखेंगे, हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि ये सेक्शन कौन-कौन से हैं।

स्टेटस और चैनल में दिखेंगे विज्ञापन
उम्मीद की जा रही है कि स्टेटस सेक्शन में विज्ञापन नजर आएंगे। इसके अलावा चैनल में भी विज्ञापन दिखाए दे सकते हैं। व्हाट्सअप ने एड आने की पुष्टि तो कर दी है लेकिन अभी तक यह नहीं बताया कि इसकी शुरुआत कब से होगी। व्हाट्सअप में एड को लेकर पहली बार 2019 में खबर आई थी लेकिन कंपनी ने कभी भी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की थी। अब कैथकार्ट ने इसे स्वीकार किया है। नया एड फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज की तरह ही होगा यानी जिस तरह इंस्टाग्राम स्टोरीज और फेसबुक स्टोरीज में एड दिखते हैं, वैसे ही व्हाट्सअप में भी दिखेंगे।

No comments:

Post a Comment