जबलपुर में रिकॉर्ड मतदान के संकल्प के साथ दौड़े शहरवासी - दा त्रिकाल

Breaking

World

Friday, November 10, 2023

जबलपुर में रिकॉर्ड मतदान के संकल्प के साथ दौड़े शहरवासी



विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को जागरूक करने नियॉन रन फॉर डेमोक्रेसी का आयोजन आईएसबीटी में शाम 6 बजे से किया गया। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने स्वीप सेल जबलपुर के तत्वावधान में व्यापक जनजागरुकता के लिए यह रन आयोजित की गई। आईएसबीटी पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार सुमन ने फ्लैग ऑफ कर रन फार डेमोक्रेसी, जबलपुर नियोन रन का शुभारंभ किया। आयोजन स्थल पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से नागरिकों को शत् प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित किया गया। उपस्थित छात्र-छात्रों के अभिभावकों के साथ अन्य सभी को 17 नवंबर को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। पाँच किलोमीटर की नियॉन रन फॉर डेमोक्रेसी के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित व जागरूक किया गया। इस रन में शहर के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के करीब एक हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं की हिस्सेदारी रही। इसके अलावा बड़ी संख्या में सेना के जवानों, सरकारी संस्थानों, सुरक्षा संस्थानों, विभिन्न निजी संस्थानों के कार्मिकों तथा हर उम्र के महिला, पुरुष एवं बच्चों ने उत्साह हिस्सा लिया।

आईएसबीटी परिसर रन फॉर डेमोक्रेसी, जबलपुर नियॉन रन के अवसर पर मतदान के लिए जागरूकता फैलाने वाले विभिन्न नारों से गूंज उठा। इस आकर्षक कार्यक्रम में छोड़ो अपने सारे काम सबसे पहले करो मतदान जैसे नारों के साथ जागृत करने वाले नारे लगातार गूंजते रहे।




आईएसबीटी से प्रारंभ हुई दौड़-
रन फॉर डेमोक्रेसी, जबलपुर नियॉन रन आईएसबीटी से शुरू होकर दीनदयाल चौक, एसबीआई चौक, अहिंसा चौक, एकता चौक होते हुए जेडीए गार्डन चौराहा पर समाप्त हुई। रन की शुरुआत में जबलपुर के रॉक बैंड व अन्य दलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये । इसमें लगभग दो हजार से ज्यादा प्रतिभागियों ने नियॉन कलर टी-शर्ट पहनकर पाँच किलोमीटर का सफर पूरा किया और रास्ते भर मतदान का सन्देश देते नारों के साथ लोगों को विधानसभा चुनाव में वोट डालने जागरुक करते रहे। नियॉन रन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों के स्वागत के लिए जगह-जगह बैंड और ढोल के साथ उनका स्वागत किया गया। मार्ग में जगह -जगह पानी की व्यवस्था रखी गई थी और समापन स्थल पर प्रतिभागियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

No comments:

Post a Comment