300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 33 की मौत - दा त्रिकाल

Breaking

World

Wednesday, November 15, 2023

300 फीट गहरी खाई में गिरी बस, 33 की मौत

 

किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी बस, बस में सवार थे 40 पैसेंजर

जम्मू संभाग के जिला डोडा में एक भीषण सड़क हादसा होने की खबर सामने आई है। जिले के अस्सर में एक बस अनियंत्रित होकर करीब 300 फीट गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना जोरदार हुआ है कि इसमें 33 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है और कुछ घायल हो गए हैं। बस किश्तवाड़ से जम्मू की ओर जा रही थी।

हादसे का पता चलते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। पुलिस को भी सूचित किया गया। घायलों को इलाज के लिए जीएमसी डोडा ले जाया जा गया है। इनमें से भी कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। ऐसे में मरने वालों का आंकड़ा और भी बढ़ सकता है। दो घायलों की हालत काफी नाजुक बताई जा रही थी, जिसके बाद दोनों को जीएमसी जम्मू के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

ओवरटेक के चलते हादसा
पुलिस ने मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि इस मार्ग पर तीन बसें एक साथ चल रही थी और एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में यह बड़ा हादसा हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जिला उपायुक्त, एसएसपी डोडा सहित अन्य कई अधिकारी जीएमसी डोडा पहुंचे गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि घायलों को तुरंत उचित इलाज मिले इसके लिए हर संभव कोशिश की जा रही है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और डॉ. जितेंद्र सिंह ने हादसे पर दुख जताया है।

No comments:

Post a Comment