दीपावाली और छठ पर होगी बड़ी सौगात
उत्तरप्रदेश के ग्रेटर नोएडा डिपो प्रबंधन ने नए रूट पर बस चलाने का फैसला किया है। अयोध्या और गोरखपुर की तरफ जाने वालों को अब ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा। ग्रेटर नोएडा डिपो ने पहली बार परी चौक से अयोध्या और गोरखपुर तक सीधी बस चलाने का आदेश दिया है। डिपो के इस फैसले से यात्रियों को राहत मिलेगी। लंबे रूट को ध्यान में रखते हुए अयोध्या, गोरखपुर, लखनऊ और कानपुर जाने वाली बसों में दो-दो ड्राइवर्स की ड्यूटी लगाई गई। ये बस सर्विस पहली बार अयोध्या और गोरखपुर के लिए शुरू की गई है। इससे अयोध्या और गोरखपुर जाने वालों यात्रियों को फायदा मिलेगा। इसके अलावा यूपीएसआरटीसी को राजस्व लाभ भी मिलेगा। अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर और इटावा के अलावा अन्य रूट्स पर भी चलने वाली बसों के फेरे बढ़ाए जाने के निर्णय लिए गए हैं।

No comments:
Post a Comment