एकता कपूर को मिला टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 21, 2023

एकता कपूर को मिला टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड

51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा

51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स की घोषणा हो चुकी है। यह इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2023 न्यूयॉर्क में हुआ, जिसमें 14 कैटेगरी में 20 देशों के कुल 56 लोगों को नॉमिनेशन मिला था। इस अवॉर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है।

प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है। ये पहला मौका है जब किसी भारतीय को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। वहीं शेफाली शाह को सीरीज दिल्ली क्राइम 2 के लिए बेस्ट एक्ट्रेस की कैटेगरी में नॉमिनेशन मिला था, लेकिन वे ये अवॉर्ड जीत नहीं पाईं। उनकी जगह ये अवॉर्ड एक्ट्रेस कार्ला सूजा को मैक्सिकन सीरीज ला काइडा के लिए मिला है।



इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं:एकता कपूर
 

एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। उन्हें इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में उनके कंट्रीब्यूशन और को-फाउंडर के तौर पर बालाजी टेलिफिल्म्स प्रोडक्शन हाउस सेट-अप करने के लिए अवॉर्ड से नवाजा गया है। उन्होंने जीत की खुशी शेयर करते हुए अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अवॉर्ड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- इंडिया, मैं आपका एमी अवॉर्ड घर ला रही हूं। इस जीत के बारे में उन्होंने कहा कि मैं प्रतिष्ठित एमी डायरेक्टरेट अवॉर्ड हासिल करके बहुत खुश हूं। इस तरह ग्लोबल स्केल पर सम्मानित होना मेरे लिए बेहद खुशी की बात है। मैं हमेशा कहानियां सुनाना चाहती हूं, क्योंकि वे मुझे सुनने, देखने और रिप्रजेंट करने का मौका देती हैं। मैं दर्शकों के प्यार के लिए आभारी हूं।

वीर दास को कॉमेडी के लिए मिले एमी अवॉर्ड-
 

कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता। उन्हें ये अवॉर्ड नेटफ्लिक्स कॉमेडी स्पेशल टाइटल 'वीर दास:लैंडिंग' के लिए मिला है। यह दूसरा मौका जब उन्हें एमी अवॉर्ड मिला है। हालांकि ये अवॉर्ड उन्होंने सीरीज 'डेरी गर्ल्स के साथ साझा किया है, जिसमें साओर्से-मोनिका जैक्सन, लुईसा हारलैंड, निकोला कफलान, जेमी-ली ओडोनेल और डायलन लेवेलिन लीड रोल में दिखे गए हैं।

इस जीत के बारे में बात करते हुए वीर दास ने कहा कि इस अवॉर्ड के लिए मैं बहुत आभारी हूं। यह मेरी टीम और नेटफ्लिक्स के लिए है जिनके बिना यह संभव नहीं होता।

1946 में हुई थी एमी अवॉर्ड की शुरुआत-
इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड को टेलीविजन का ऑस्कर अवॉर्ड कहा जाता है। ये अवॉर्ड टेलीविजन इंडस्ट्री का सबसे बड़ा अवॉर्ड कहा जाता है। एमी अवॉर्ड एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज की ओर से दिया जाता है। एमी अवॉर्ड सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी। पहली एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुई थी। इस सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी में 6 अवॉर्ड दिए गए थे। ये सेरेमनी पहले अमेरिका टीवी शोज पर सेट्रिंक था लेकिन 1973 में इस सेरेमनी को इंटरनेशनल लेवल पर प्रेजेंट किया जाता है।

एमी ट्रॉफी को बनाने में लगते साढ़े 5 घंटे-
एमी ट्रॉफी को लुई मैकमैनस द्वारा डिजाइन किया गया था। इससे पहले 47 बार ट्रॉफी की डिजाइन को खारिज किया गया था, जिसे बाद ATAS ने मौजूदा डिजाइन पर मुहर लगाई। इस ट्रॉफी को शिकागो की एक कंपनी बनाती है। इस ट्रॉफी का वजन 2 किलो होता है, जिसे बनाने में साढ़े 5 घंटे लगते हैं। इस ट्रॉफी पर सोने, चांदी, तांबे और निकेल की परत चढ़ाई जाती है।

No comments:

Post a Comment