चित्रकूट में सड़क हादसा, पांच यात्रियों की मौत - दा त्रिकाल

Breaking

World

Tuesday, November 21, 2023

चित्रकूट में सड़क हादसा, पांच यात्रियों की मौत


चित्रकूट जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 10 घायल हुए हैं। मौके पर डीएम, एसपी और पुलिस अमला भी पंहुचा।

पुलिस ने चायलो को एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, तीन को प्रयागराज रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, मृतक मध्यप्रदेश निवासी है, शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जनरथ बस चित्रकूट से प्रयागराज जा रही थी। वहीं, बोलरो चित्रकूट की ओर लौट रही थी। घटना की वजह बोलेरो की अचानक गलत दिशा में आ जाना बताई जा रही है, जिसके चलते यह हादसा हुआ। मौजूदा लोगो ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी, कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

No comments:

Post a Comment