मशहूर यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' के विनर एल्विश यादव विवादों के घेरे में फंस गए है। नोएडा में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यूट्यूबर पर जहरीले सांपों की तस्करी करने और गैर कानूनी रूप से रेव पार्टी आयोजित करवाने का आरोप लगा है। इस मामले में एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा सेक्टर 49 में FIR दर्ज हुई है। एक दिन पहले ही पुलिस ने इस तस्करी की घटना से पर्दा उठाया था। करीब 5 गिरफ्तारियां अब तक हो चुकी है।
जानिए पूरा मामला-
यूट्यूबर पर रेव पार्टी के लिए जहरीले सांपों की तस्करी का आरोप लगा है। इन्हीं आरोपों को लेकर यूट्यूबर के खिलाफ मामला भी दर्ज करवाया गया है। इस मामले में अभी तक एल्विश यादव की और से कोई बयान सामने नहीं आया है। वहीं दूसरी तरफ यूट्यूबर के फैंस जरूर चिंता में आ गए हैं। सभी यूट्यूबर के रिएक्शन का इंतजार कर रहे हैं और उनकी जुबानी जानना चाहते हैं कि आखिर मामला क्या है।
पुलिस ने किया था भांडाफोड़
बता दें की, एक दिन पहले ही खबर सामने आई थी कि पुलिस ने रेव पार्टी के लिए सांप के जहर का इस्तेमाल करने के लिए तस्करी करने वाले गिरोह को धर दबोचा है। ये कार्यवाई नोएडा सेक्टर 51 में हुई थी, जहां से पुलिस ने छह तस्करों के पास से पांच कोबरा, दो दो मुंह वाले सांप, एक अजगर और एक लाल सांप को पकड़ा।

No comments:
Post a Comment