विधानसभा चुनाव की आचार संहित प्रभावशील है,लेकिन कुछ प्रत्याशी बिना अनुमति लिए अपने प्रचार कार्यक्रम संपन्न कर रहे हैं। जांच दल जब उनसे अनुमति मांगता है तो वे बड़ी मासूमियत से जवाब देते हैं कि उन्हें पता ही नहीं था कि इसके लिए भी अनुमति लेनी पड़ती है। अब प्रत्याशी वाकई मासूम हैं या ऐसा करने के पीछे कोई और वजह है, ये तो वही जाने लेकिन फिलहाल दस्ते ने उन पर आचार संहिता उल्लंघन का मामला कायम कर लिया है।
रैली निकाली, सड़क पर ताना तंबू-
जबलपुर पूर्व से मैदान में उतरे भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर के खिलाफ बेलबाग व एआईएमआईएम के प्रत्याशी गजेंद्र सोनकर के खिलाफ हनुमानताल थाने में आचार संहिता का उल्लंघन करने के तहत मामला दर्ज किया गया है। हनुमानताल पुलिस ने बताया कि एआईएमआईएम प्रत्याशी ने ई-रिक्शा (एमपी 20 आरए 1223) में बैनर पोस्टर लगाकर 40 से 50 कार्यकर्ताओं के साथ रैली निकाली। एआईएमआईएम की रैली भानतलैया से मंडी मदार टेकरी की ओर जा रही थी। एफएसटी टीम रैली में पहुंची। इसी दौरान निर्वाचन आयोग की ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने रैली को रोका और उनसे रैली निकालने की अनुमति मांगी, जो कि उनके पास नहीं थी। मौके पर मौजूद लोगों से जब पूछताछ की गई तो पता चला कि रैली गजेंद्र सोनकर की तरफ से निकाली जा रही है। एफएसटी प्रभारी डॉ. अनिल शिंदे ने प्रत्याशी गजेंद्र सोनकर से रैली की अनुमति पूछी, तो प्रत्याशी ने अनुमति नहीं होने की बात कही। उधर, एफएसटी प्रभारी मनीष जाटव ने बेलबाग थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि शुक्रवार की शाम साढ़े 6 बजे के करीब उन्हें सूचना मिली थी कि भाजपा प्रत्याशी अंचल सोनकर द्वारा अंबेडकर चौक से घमापुर चौक जाने वाली सड़क पर टेंट लगाकर मुख्य मार्ग को बाधित किया जा रहा है। जांच की गयी तो शिकायत सही पाई गयी।

No comments:
Post a Comment